ETV Bharat / sports

सुनील छेत्री का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव - कोरोनावायरस पॉजिटिव

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गुरुवार को बताया कि वो कोरोनावायरस पॉजिटिव हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि वो अच्छे हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं.

Indian football skipper Sunil Chhetri
Indian football skipper Sunil Chhetri
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 6:26 PM IST

नई दिल्ली: सुनील छेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लिखा है कि जल्द ही वो फुटबॉल के मैदान पर वापसी करेंगे.

सुनील छेत्री ने ट्विटर पर लिखा, ''अच्छी खबर नहीं है, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. अच्छी खबर यह है कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और वायरस से उबर रहा हूं और जल्दी की फुटबॉल की पिच पर वापसी होनी चाहिए.'' पिछले महीने तक गोवा में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हिस्सा ले रहे छेत्री ने कहा, ''सभी को याद दिलाने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता कि हमेशा की तरह सुरक्षा एहतियात जारी रखें.''

  • In a not-so-happy update, I've tested positive for COVID-19. In better news, I feel fine as I continue my recovery from the virus and should be back on a football pitch soon. No better time to keep reminding everyone to continue taking all the safety precautions always.

    — Sunil Chhetri (@chetrisunil11) March 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- गोवा में मैदानों की देखभाल पर ISL ने तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्चे

छेत्री ने हाल ही में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में हिस्सा लिया था. जहां उन्होंने बेंगलुरु एफसी के लिए खेला. लीग का ये सीजन टीम के लिए खराब रहा. टीम लीग चरण के बाद अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही.

पूर्व चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने पांच मैच जीते जबकि सात ड्रॉ रहे जिससे टीम ने 22 अंक जुटाए. टीम को आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा. छेत्री ने आईएसएल के मौजूदा सत्र में 20 मैचों में आठ गोल दागे. ओमान और यूएई के खिलाफ दो मैचों की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम के 15 मार्च को दुबई में तैयारी शिविर के लिए एकत्रित होने का कार्यक्रम है.

भारत ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ ताजिकिस्तान और ओमान के खिलाफ मस्कट में 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के रूप में खेला था. विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका भारत एशियाई चैंपियन कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ दो घरेलू मैच खेलने के अलावा बांग्लादेश से उसकी सरजमीं पर भिड़ेगा.

नई दिल्ली: सुनील छेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लिखा है कि जल्द ही वो फुटबॉल के मैदान पर वापसी करेंगे.

सुनील छेत्री ने ट्विटर पर लिखा, ''अच्छी खबर नहीं है, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. अच्छी खबर यह है कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और वायरस से उबर रहा हूं और जल्दी की फुटबॉल की पिच पर वापसी होनी चाहिए.'' पिछले महीने तक गोवा में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हिस्सा ले रहे छेत्री ने कहा, ''सभी को याद दिलाने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता कि हमेशा की तरह सुरक्षा एहतियात जारी रखें.''

  • In a not-so-happy update, I've tested positive for COVID-19. In better news, I feel fine as I continue my recovery from the virus and should be back on a football pitch soon. No better time to keep reminding everyone to continue taking all the safety precautions always.

    — Sunil Chhetri (@chetrisunil11) March 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- गोवा में मैदानों की देखभाल पर ISL ने तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्चे

छेत्री ने हाल ही में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में हिस्सा लिया था. जहां उन्होंने बेंगलुरु एफसी के लिए खेला. लीग का ये सीजन टीम के लिए खराब रहा. टीम लीग चरण के बाद अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही.

पूर्व चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने पांच मैच जीते जबकि सात ड्रॉ रहे जिससे टीम ने 22 अंक जुटाए. टीम को आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा. छेत्री ने आईएसएल के मौजूदा सत्र में 20 मैचों में आठ गोल दागे. ओमान और यूएई के खिलाफ दो मैचों की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम के 15 मार्च को दुबई में तैयारी शिविर के लिए एकत्रित होने का कार्यक्रम है.

भारत ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ ताजिकिस्तान और ओमान के खिलाफ मस्कट में 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के रूप में खेला था. विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका भारत एशियाई चैंपियन कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ दो घरेलू मैच खेलने के अलावा बांग्लादेश से उसकी सरजमीं पर भिड़ेगा.

Last Updated : Mar 11, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.