थिम्पू: भारत ने बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर सैफ अंडर-15 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता.
दोनों टीमें नियमित समय में गोल नहीं कर पाई. भारतीय टीम ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया जबकि बांग्लादेश ने जवाबी हमले किये लेकिन कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो पाई
![ट्रॉफी के साथ सैफ अंडर-15 महिला फुटबॉल टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4765885_eg70_nkueae8ryf.jpg)
पेनल्टी शूटआउट में भारतीय गोलकीपर आद्रिजा सरखेल ने बांग्लादेश का पहला शॉट बचा दिया.
भारतीय कप्तान शिल्की देवी ने अंतिम पेनल्टी पर गोल करके भारत को जीत दिलाई.