कोलकाता: अब तक चार मैचों में केवल एक जीत दर्ज करने वाली रीयल कश्मीर एफसी की टीम आईलीग फुटबॉल प्रतियोगिता में इंडियन एरोज के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले मैच में पूरे अंक हासिल करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी.
सुदेवा एफसी और गोकुलम केरला के खिलाफ लगातार दो ड्रॉ खेलने के बाद रीयल कश्मीर की टीम आईलीग तालिका में पांचवें स्थान पर है. वह शीर्ष पर काबिज चर्चिल ब्रदर्स से पांच अंक पीछे है लेकिन एरोज पर जीत से वह यह अंतर कम कर सकती है.
रीयल कश्मीर के कोच डेविड राबर्टसन ने कहा कि उनकी टीम जीत का लक्ष्य लेकर ही मैदान पर उतरेगी.
उन्होंने कहा,''यह हमारे लिए आसान मैच नहीं होगा. एरोज का सामना करना आसान नहीं है क्योंकि वे पूरे मैच के दौरान ढिलायी नहीं बरतते. हमें कल कड़े मुकाबले की उम्मीद है.''
रीयल कश्मीर का शीर्ष टीम के रूप में उभरना परिकथा से कम नहीं: कोच
एरोज ने चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ 0-1 से करीबी जीत में अपने जुझारूपन का नमूना पेश किया था. उसे पांच मैचों से चार में हार का सामना करना पड़ा और उसका केवल एक अंक है.