हैदराबाद : फुटबॉल की जानी-मानी लीग आई-लीग को लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने कहा है कि वे इस लीग में खेल रहे खिलाड़ियों की प्रतिभा से बेहद प्रभावित हैं. इतना ही नहीं वे इस लीग के अन्य मैच देखने के लिए उत्सुक हैं.
स्टीमाक ने ट्विटर के जरिए बताया,"मुंबई और गोवा में दो मैच देखना बेहद अच्छा अनुभव था और मैं खिलाड़ियों की प्रतिभा से बेहद प्रभावित हूं. आने वाले दिनों में और एक्शन देखना है."
इस महीने की शुरुआत में स्टीमाक को मुंबई के कूप्रेज स्टेडियम के स्टैंड्स में देखा गया था. वे इंडियन एरोज और कोलकाता जायंट्स ईस्ट बंगाल का मैच देखने आए थे. इतना ही नहीं उन्होंने शनिवार को गोवा में फटोर्डा स्टेडियम में हुए मोहन बागान और चर्चिल ब्रदर्स के बीच मैच देखा था. वो मैच मोहन बागान ने 3-0 से जीत लिया था.
आई-लीग 2019-20 के लॉन्च में पिछले साल नवंबर में कहा था कि हर भारतीय खिलाड़ी जो आई-लीग में खेल रहा है वो भारतीय सीनियर पुरुष टीम में शामिल होने के लिए काबिल है.
यह भी पढ़ें- महिला टी-20 विश्वकप: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
उन्होंने आगे कहा,"जब भी मैं मैच देखने आ पाऊंगा, जरूर आऊंगा. हर भारतीय खिलाड़ी को ये जानना जरूरी है कि वे भविष्य में सीनियर टीम का हिस्सा बन सकते हैं. अब ये उनके ऊपर है कि अपनी-अपनी टीमों के लिए वे कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं."