नई दिल्ली: अगर सबकुछ अच्छा रहा तो इस साल आईएफए शील्ड का आयोजन आई-लीग से पहले किया जाएगा. आईएफए शील्ड देश का सबसे पुराना और विश्व का दूसरा सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है.
इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन (आईएफए) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि संघ इस साल आईएफए शील्ड का आयोजन दिसम्बर में कराने पर विचार कर रहा है.
सूत्रों ने हालांकि तारीखों की पुष्टि नहीं की.
एक सूत्र ने कहा, "हमारे प्लान के अनुसार ये आई-लीग से पहले आयोजित किया जाएगा."
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अभी तक आई-लीग की तारीखों की घोषणा नहीं की है.
लीग के एक सदस्य ने कहा कि लीग के अगले साल जनवरी में शुरू होने के आसार हैं.
इसका आयोजन पहली बार साल 1893 में कराया गया था.