लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब आर्सेनल के मिडफील्डर मेसुत ओजिल ने कहा है कि वो अपने करार के अंतिम दिनों तक क्लब में बने रहेंगे. ओजिल का आर्सेनल के साथ जून 2021 तक का करार है.
ओजिल ने कहा, "चीजें मुश्किल है, लेकिन मुझे आर्सेनल पसंद है. मैं फैसला करूंगा कि मुझे कब जाना है, कोई दूसरा व्यक्ति नहीं. मैं इस क्लब के लिए अपना सबकुछ दूंगा."
उन्होंने कहा, "इस तरह की परिस्थितियां मुझे कमजोर नहीं करेगी, बल्कि केवल मुझे मजबूत बनाएगी. मैं पहले भी ये दिखा चुका हूं कि मैं टीम में वापसी कर सकता हूं और फिर से ऐसा ही कर दिखाउंगा."
जर्मन मिडफील्डर ओजिल ने जून में प्रीमियर लीग की शुरूआत होने के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है.
आर्सेनल पहले ही ये घोषणा कर चुका है कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव के कारण वो 55 नौकरियों की छंटनी पर विचार कर रहा है.
ओजिल 2013 से आर्सेनल के लिए खेल रहे है और उन्होंने 184 मैचों में टीम के लिए 33 गोल किए हैं. जर्मन खिलाडी़ ने रियल मैड्रिड और शाल्के जैसी टीमों के लिए खेला है.