ETV Bharat / sports

आर्सेनल के लिए मैं अपना सबकुछ दूंगा : ओजिल - Mesut Ozil

स्टार फुटबॉलर मेसुत ओजिल ने कहा है कि मैं टीम में वापसी कर सकता हूं और फिर से ऐसा ही कर दिखाउंगा.

ओजिल
ओजिल
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:37 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब आर्सेनल के मिडफील्डर मेसुत ओजिल ने कहा है कि वो अपने करार के अंतिम दिनों तक क्लब में बने रहेंगे. ओजिल का आर्सेनल के साथ जून 2021 तक का करार है.

ओजिल ने कहा, "चीजें मुश्किल है, लेकिन मुझे आर्सेनल पसंद है. मैं फैसला करूंगा कि मुझे कब जाना है, कोई दूसरा व्यक्ति नहीं. मैं इस क्लब के लिए अपना सबकुछ दूंगा."

स्टार फुटबॉलर मेसुत ओजिल
स्टार फुटबॉलर मेसुत ओजिल

उन्होंने कहा, "इस तरह की परिस्थितियां मुझे कमजोर नहीं करेगी, बल्कि केवल मुझे मजबूत बनाएगी. मैं पहले भी ये दिखा चुका हूं कि मैं टीम में वापसी कर सकता हूं और फिर से ऐसा ही कर दिखाउंगा."

जर्मन मिडफील्डर ओजिल ने जून में प्रीमियर लीग की शुरूआत होने के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है.

रियल मैड्रिड  के लिए ओजिल
रियल मैड्रिड के लिए ओजिल

आर्सेनल पहले ही ये घोषणा कर चुका है कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव के कारण वो 55 नौकरियों की छंटनी पर विचार कर रहा है.

ओजिल 2013 से आर्सेनल के लिए खेल रहे है और उन्होंने 184 मैचों में टीम के लिए 33 गोल किए हैं. जर्मन खिलाडी़ ने रियल मैड्रिड और शाल्के जैसी टीमों के लिए खेला है.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब आर्सेनल के मिडफील्डर मेसुत ओजिल ने कहा है कि वो अपने करार के अंतिम दिनों तक क्लब में बने रहेंगे. ओजिल का आर्सेनल के साथ जून 2021 तक का करार है.

ओजिल ने कहा, "चीजें मुश्किल है, लेकिन मुझे आर्सेनल पसंद है. मैं फैसला करूंगा कि मुझे कब जाना है, कोई दूसरा व्यक्ति नहीं. मैं इस क्लब के लिए अपना सबकुछ दूंगा."

स्टार फुटबॉलर मेसुत ओजिल
स्टार फुटबॉलर मेसुत ओजिल

उन्होंने कहा, "इस तरह की परिस्थितियां मुझे कमजोर नहीं करेगी, बल्कि केवल मुझे मजबूत बनाएगी. मैं पहले भी ये दिखा चुका हूं कि मैं टीम में वापसी कर सकता हूं और फिर से ऐसा ही कर दिखाउंगा."

जर्मन मिडफील्डर ओजिल ने जून में प्रीमियर लीग की शुरूआत होने के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है.

रियल मैड्रिड  के लिए ओजिल
रियल मैड्रिड के लिए ओजिल

आर्सेनल पहले ही ये घोषणा कर चुका है कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव के कारण वो 55 नौकरियों की छंटनी पर विचार कर रहा है.

ओजिल 2013 से आर्सेनल के लिए खेल रहे है और उन्होंने 184 मैचों में टीम के लिए 33 गोल किए हैं. जर्मन खिलाडी़ ने रियल मैड्रिड और शाल्के जैसी टीमों के लिए खेला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.