मैनचेस्टर : मैनचेस्टर यूनाईटेड फुटबॉल क्लब के कप्तान हैरी मैग्वायर पर पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापायी करने और रिश्वत देने का प्रयास करने के आरोप लगे हुए हैं. यूनान की एक अदालत ने मैग्वायर को दोषी ठहराकर उन्हें 21 महीने की निलंबित सजा सुनायी थी लेकिन अदालत बाद में इस मामले पर फिर से सुनवाई करने को तैयार हो गई.
माइकोनोस आइलैंड में घटी इस घटना के बाद मैग्वायर ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान दिया है. उन्होंने एक समाचार एजेंसी से कहा कि वे एक कार में सफर कर रहे थे तभी सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी आए और उन्होंने उन्हें और उनके दोस्त को बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया था.
मैग्वायर ने कहा, ‘‘मुझे शुरू में लगा कि हमारा अपहरण किया जा रहा हैय उन्होंने हमें पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मेरे पांवों पर चोट पहुंचाई. वे कह रहे थे कि मेरा करियर अब खत्म हो चुका है. अब तुम आगे कभी फुटबॉल नहीं खेल पाओगे.
उन्होंने कहा, ''तब मुझे लगा कि इनके पुलिसकर्मी होने की संभावना नहीं है और इसलिए मैंने भागने की कोशिश की. मैं डरा हुआ था कि मुझे लगा कि अब मेरी जान चली जाएगी.'' मैग्वायर ने इसका खंडन किया कि उन्होंने पुलिस को रिश्वत देने का प्रयास किया था.