ETV Bharat / sports

गोकुलम केरल और ट्राउ के बीच मुकाबला फाइनल जैसा - ट्राउ

लीग में 14 दौर के बाद गोकुलम केरल, ट्राउ और चर्चिल ब्रदर्स खिताब की दौड़ में बने हुए हैं. इन तीनों टीमों के समान 26 अंक हैं और अगर आगे भी उनके अंक बराबर रहते हैं तो इनके बीच आपस में खेले गये मैचों के परिणाम से विजेता तय होगा.

Gokulam Kerala, TRAU
Gokulam Kerala, TRAU
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 6:45 PM IST

कोलकाता: गोकुलम केरल शनिवार को यहां टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (ट्राउ) का सामना करेगा और यह मैच आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले खिताब में कवायद में लगी इन दोनों टीमों के लिये फाइनल जैसा होगा.

लीग में 14 दौर के बाद गोकुलम केरल, ट्राउ और चर्चिल ब्रदर्स खिताब की दौड़ में बने हुए हैं. इन तीनों टीमों के समान 26 अंक हैं और अगर आगे भी उनके अंक बराबर रहते हैं तो इनके बीच आपस में खेले गये मैचों के परिणाम से विजेता तय होगा.

गोकुलम केरल के लिये समीकरण स्पष्ट हैं. उसे पहला आईलीग खिताब जीतने के लिये ट्राउ को हराना होगा क्योंकि चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ उसका रिकार्ड अच्छा है.

गोकुलम यह मैच ड्रा होने पर भी चैंपियन बन सकता है लेकिन यह तभी संभव होगा जबकि चर्चिल अपने आखिरी दौर के मैच में पंजाब एफसी से हार जाए. गोकुलम हालांकि जीत के साथ ट्राफी हासिल करना चाहेगा.

यह भी पढ़ें- WI vs SL: बोनर का शतक, विंडीज और श्रीलंका के बीच मुकाबला ड्रॉ

ट्राउ की स्थिति भी ऐसी ही है. अगर वह गोकुलम को हरा देता है तो अपना पहला खिताब जीतने में सफल रहेगा. ऐसी स्थिति में चर्चिल के पंजाब एफसी के खिलाफ जीत दर्ज करने पर भी ट्राउ ही चैंपियन बनेगा. इम्फाल की टीम ने चर्चिल के खिलाफ अपने दोनों मैच ड्रा खेले हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह खिताब हासिल कर सकता है.

कोलकाता: गोकुलम केरल शनिवार को यहां टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (ट्राउ) का सामना करेगा और यह मैच आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले खिताब में कवायद में लगी इन दोनों टीमों के लिये फाइनल जैसा होगा.

लीग में 14 दौर के बाद गोकुलम केरल, ट्राउ और चर्चिल ब्रदर्स खिताब की दौड़ में बने हुए हैं. इन तीनों टीमों के समान 26 अंक हैं और अगर आगे भी उनके अंक बराबर रहते हैं तो इनके बीच आपस में खेले गये मैचों के परिणाम से विजेता तय होगा.

गोकुलम केरल के लिये समीकरण स्पष्ट हैं. उसे पहला आईलीग खिताब जीतने के लिये ट्राउ को हराना होगा क्योंकि चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ उसका रिकार्ड अच्छा है.

गोकुलम यह मैच ड्रा होने पर भी चैंपियन बन सकता है लेकिन यह तभी संभव होगा जबकि चर्चिल अपने आखिरी दौर के मैच में पंजाब एफसी से हार जाए. गोकुलम हालांकि जीत के साथ ट्राफी हासिल करना चाहेगा.

यह भी पढ़ें- WI vs SL: बोनर का शतक, विंडीज और श्रीलंका के बीच मुकाबला ड्रॉ

ट्राउ की स्थिति भी ऐसी ही है. अगर वह गोकुलम को हरा देता है तो अपना पहला खिताब जीतने में सफल रहेगा. ऐसी स्थिति में चर्चिल के पंजाब एफसी के खिलाफ जीत दर्ज करने पर भी ट्राउ ही चैंपियन बनेगा. इम्फाल की टीम ने चर्चिल के खिलाफ अपने दोनों मैच ड्रा खेले हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह खिताब हासिल कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.