ETV Bharat / sports

I-League भी ISL की तरह अहम : स्टीमाक - ISL

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने गुरुवार को आई-लीग के आगामी 2019-20 सीजन के लांच के मौके पर शिरकत की. वो लांच के आखिर में आई-लीग ट्रॉफी लेकर आए.

India national football coach Igor Stimac
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:21 PM IST

नई दिल्ली : भारत को हाल ही में फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ओमान से हार का सामना करना पड़ा है. ये भारत की क्वालीफायर में पांच मैचों में दूसरी हार थी. स्टीमाक ने कहा कि इस बार क्वालीफायर में भारत पिछली बार हुए क्वालीफायर से बेहतर स्थिति में है.


आई-लीग के खिलाड़ियों को संदेश देने आया हूं

स्टीमाक ने संवाददाताओं से कहा, "मैं यहां ये बताने आया हूं कि आई-लीग भी उतनी ही अहम है जितनी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल). मैं यहां आई-लीग के खिलाड़ियों को ये संदेश देने आया हूं कि जिनके पास भी भारत का पासपोर्ट है वो भारतीय टीम में शामिल होने के लायक है."

'टेस्ट के रूप में केवल दिन-रात टेस्ट नहीं होना चाहिए'

उन्होंने कहा, "हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है. पिछले विश्व कप के क्वालीफायर में हमें लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा था. इस बार हम सिर्फ दो मैच हारे हैं जबकि पांच मैचों में ड्रॉ खेला है. पिछले क्वालीफायर में पांच मैचों के बाद हमारा एक भी अंक नहीं था लेकिन इस बार हमारे पास तीन अंक हैं."

उन्होंने कहा, "हमें और मैच भी खेलने हैं और हम अपने वादे को पूरा करने के करीब हैं, हमारा वादा एशिया कप में हिस्सा लेना था."

नई दिल्ली : भारत को हाल ही में फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ओमान से हार का सामना करना पड़ा है. ये भारत की क्वालीफायर में पांच मैचों में दूसरी हार थी. स्टीमाक ने कहा कि इस बार क्वालीफायर में भारत पिछली बार हुए क्वालीफायर से बेहतर स्थिति में है.


आई-लीग के खिलाड़ियों को संदेश देने आया हूं

स्टीमाक ने संवाददाताओं से कहा, "मैं यहां ये बताने आया हूं कि आई-लीग भी उतनी ही अहम है जितनी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल). मैं यहां आई-लीग के खिलाड़ियों को ये संदेश देने आया हूं कि जिनके पास भी भारत का पासपोर्ट है वो भारतीय टीम में शामिल होने के लायक है."

'टेस्ट के रूप में केवल दिन-रात टेस्ट नहीं होना चाहिए'

उन्होंने कहा, "हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है. पिछले विश्व कप के क्वालीफायर में हमें लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा था. इस बार हम सिर्फ दो मैच हारे हैं जबकि पांच मैचों में ड्रॉ खेला है. पिछले क्वालीफायर में पांच मैचों के बाद हमारा एक भी अंक नहीं था लेकिन इस बार हमारे पास तीन अंक हैं."

उन्होंने कहा, "हमें और मैच भी खेलने हैं और हम अपने वादे को पूरा करने के करीब हैं, हमारा वादा एशिया कप में हिस्सा लेना था."

Intro:Body:

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने गुरुवार को आई-लीग के आगामी 2019-20 सीजन के लांच के मौके पर शिरकत की. वो लांच के आखिर में आई-लीग ट्रॉफी लेकर आए.



नई दिल्ली : भारत को हाल ही में फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ओमान से हार का सामना करना पड़ा है. ये भारत की क्वालीफायर में पांच मैचों में दूसरी हार थी. स्टीमाक ने कहा कि इस बार क्वालीफायर में भारत पिछली बार हुए क्वालीफायर से बेहतर स्थिति में है.



स्टीमाक ने संवाददाताओं से कहा, "मैं यहां ये बताने आया हूं कि आई-लीग भी उतनी ही अहम है जितनी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल). मैं यहां आई-लीग के खिलाड़ियों को ये संदेश देने आया हूं कि जिनके पास भी भारत का पासपोर्ट है वो भारतीय टीम में शामिल होने के लायक है."



उन्होंने कहा, "हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है। पिछले विश्व कप के क्वालीफायर में हमें लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा था. इस बार हम सिर्फ दो मैच हारे हैं जबकि पांच मैचों में ड्रॉ खेला है. पिछले क्वालीफायर में पांच मैचों के बाद हमारा एक भी अंक नहीं था लेकिन इस बार हमारे पास तीन अंक हैं."



उन्होंने कहा, "हमें और मैच भी खेलने हैं और हम अपने वादे को पूरा करने के करीब हैं, हमारा वादा एशिया कप में हिस्सा लेना था."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.