कोलकाता : गोकुलम केरल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए शनिवार को यहां टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (ट्राउ) को 4-1 से हराकर पहली बार आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. ट्राउ के लिए विद्यासागर सिंह ने 23वें मिनट में ही गोल करके टीम को 1-0 लीड दिला दी. लेकिन इसके बाद फिर शरीफ मोहम्मद, एमिल बेनी, डेनिस एंटवी और मोहम्मद रशीद ने गोल करके गोकुलम केरला को 4-1 की शानदार जीत दिला दी.
चर्चिल ब्रदर्स ने पंजाब एफसी को 3-2 से हरा दिया और गोकुलम केरल के समान 29 अंक हासिल कर लिए. लेकिन हेड टू हेड रिकॉर्ड बेहतर होने के कारण गोकुलम केरला को विजेता घोषित किया गया.
विजेता टीम को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को क्रमश: 60, 40 और 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करने को पूरी तरह से तैयार हैं मोहम्मद शमी
टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी ट्राउ के विद्दासागर सिंह को 2.5 लाख रुपये, पंजाब एफसी के बेस्ट गोलकीपर किरण लिंबु को 2.5 लाख रुपये की पुस्कार राशि मिली.