ETV Bharat / sports

'मेसी का प्रतिद्वंद्वी बनना अच्छा संकेत नहीं इसलिए वो प्रीमियर लीग से न जुड़े' - Camp Nou news

एंडी रोबर्ट ने कहा, "लिवरपूल पहले ही इस बात से इनकार कर चुका है कि वो मेसी के साथ करार नहीं करेगा. ऐसे में अगर वो प्रीमियर लीग में आते हैं तो हमे उनसे निपटना होगा. उनके खिलाफ खेलना शानदार होगा. मैं दो बार उनके खिलाफ खेल चुका हूं और वो मैच मेरे लिए अब तक के सबसे मुश्किल मैच थे इसलिए मैं उन्हें भविष्य में प्रीमियर लीग में कहीं भी नहीं देखना चाहूंगा"

lionel Messi
lionel Messi
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:48 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) चैम्पियन लिवरपूल के खिलाड़ी एंडी रोबर्टसन ने कहा है कि वो एफसी बार्सिलोना के स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी को प्रीमियर लीग में आते नहीं देखना चाहते हैं.

इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्कॉटलैंड के कप्तान रोबर्टसन ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, " मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा."

उन्होंने कहा, "पूरी तरह से स्वार्थी दृष्टिकोण से, मुझे उम्मीद है कि वो बार्सिलोना में ही रहेंगे. देखिए, अगर विश्व फुटबॉल का सबसे अच्छा खिलाड़ी इस लीग में खेलता है, तो उनके खिलाफ निकटतम प्रतिद्वंद्वियों में से एक होना अच्छा संकेत नहीं है!"

Lionel Messi
लियोनल मेसी

कप्तान ने कहा, "लिवरपूल पहले ही इस बात से इनकार कर चुका है कि वो मेसी के साथ करार नहीं करेगा. इसलिए मैं उन्हें भविष्य में प्रीमियर लीग में कहीं भी नहीं देखना चाहूंगा"

रोबर्टसन ने कहा, "अगर वो प्रीमियर लीग में आते हैं तो हमे उनसे निपटना होगा. उनके खिलाफ खेलना शानदार होगा. मैं दो बार उनके खिलाफ खेल चुका हूं और वो मैच मेरे लिए अब तक के सबसे मुश्किल मैच थे."

बता दें कि मेसी के पिता तड़के सुबह बार्सिलोना से लौटे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो सिर्फ इतना जानते हैं कि उनके बेटे के लिए बार्सिलोना में रहना काफी मुश्किल है, जहां उन्होंने 20 साल गुजारे हैं.

यही वो रुख है जो उन्होंने तकरीबन डेढ़ घंटे की बैठक में बार्सिलोना अध्यक्ष के सामने बनाए रखा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बार्सिलोना के अध्यक्ष बाटरेमेन ने मेसी का करार बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा और 2022 फीफा विश्व कप तक मेसी का करार बढ़ाने को कहा.

इस प्रस्ताव को हालांकि जॉर्ज ने मानने से इनकार कर दिया और इस बात पर अड़े रहे कि उनके बेटे का मौजूदा करार उन्हें बार्सिलोना से फ्री में जाने की इजाजत देता है.

बार्सिलोना और ला लीगा हाालंकि इस बात को मानने से इनकार कर चुके हैं और उनका कहना है कि मेसी के करार के मुताबिक रिलिज क्लॉज 700 मीलियन यूरोज का है.

मेसी ने पिछले सप्ताह ही एफसी बार्सिलोना से कहा था कि वो क्लब छोड़ना चाहते हैं. लेकिन मेसी और बार्सिलोना के बीच अनुबंध की शर्तों को लेकर विवाद चल रहा है.

मेसी के पिता जॉर्ज मेसी और स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेन के बीच एक बैठक भी हुई, जिसमें मेसी के भविष्य को बिना किसी करार के खत्म करने को लेकर चर्चा हुई.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) चैम्पियन लिवरपूल के खिलाड़ी एंडी रोबर्टसन ने कहा है कि वो एफसी बार्सिलोना के स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी को प्रीमियर लीग में आते नहीं देखना चाहते हैं.

इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्कॉटलैंड के कप्तान रोबर्टसन ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, " मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा."

उन्होंने कहा, "पूरी तरह से स्वार्थी दृष्टिकोण से, मुझे उम्मीद है कि वो बार्सिलोना में ही रहेंगे. देखिए, अगर विश्व फुटबॉल का सबसे अच्छा खिलाड़ी इस लीग में खेलता है, तो उनके खिलाफ निकटतम प्रतिद्वंद्वियों में से एक होना अच्छा संकेत नहीं है!"

Lionel Messi
लियोनल मेसी

कप्तान ने कहा, "लिवरपूल पहले ही इस बात से इनकार कर चुका है कि वो मेसी के साथ करार नहीं करेगा. इसलिए मैं उन्हें भविष्य में प्रीमियर लीग में कहीं भी नहीं देखना चाहूंगा"

रोबर्टसन ने कहा, "अगर वो प्रीमियर लीग में आते हैं तो हमे उनसे निपटना होगा. उनके खिलाफ खेलना शानदार होगा. मैं दो बार उनके खिलाफ खेल चुका हूं और वो मैच मेरे लिए अब तक के सबसे मुश्किल मैच थे."

बता दें कि मेसी के पिता तड़के सुबह बार्सिलोना से लौटे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो सिर्फ इतना जानते हैं कि उनके बेटे के लिए बार्सिलोना में रहना काफी मुश्किल है, जहां उन्होंने 20 साल गुजारे हैं.

यही वो रुख है जो उन्होंने तकरीबन डेढ़ घंटे की बैठक में बार्सिलोना अध्यक्ष के सामने बनाए रखा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बार्सिलोना के अध्यक्ष बाटरेमेन ने मेसी का करार बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा और 2022 फीफा विश्व कप तक मेसी का करार बढ़ाने को कहा.

इस प्रस्ताव को हालांकि जॉर्ज ने मानने से इनकार कर दिया और इस बात पर अड़े रहे कि उनके बेटे का मौजूदा करार उन्हें बार्सिलोना से फ्री में जाने की इजाजत देता है.

बार्सिलोना और ला लीगा हाालंकि इस बात को मानने से इनकार कर चुके हैं और उनका कहना है कि मेसी के करार के मुताबिक रिलिज क्लॉज 700 मीलियन यूरोज का है.

मेसी ने पिछले सप्ताह ही एफसी बार्सिलोना से कहा था कि वो क्लब छोड़ना चाहते हैं. लेकिन मेसी और बार्सिलोना के बीच अनुबंध की शर्तों को लेकर विवाद चल रहा है.

मेसी के पिता जॉर्ज मेसी और स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेन के बीच एक बैठक भी हुई, जिसमें मेसी के भविष्य को बिना किसी करार के खत्म करने को लेकर चर्चा हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.