ETV Bharat / sports

मैंने किसी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाई : जिदान - जिनेदिन जिदान

स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने स्टार फॉरवर्ड गैरेथ बेल के ट्रांसफर से जुड़े मुद्दे पर कहा है कि उन्होंने किसी भी खिलाड़ी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाई है.

Zidan
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 4:58 PM IST

मेड्रिड : गैरेथ बेल को जिदान ने पिछले दोस्ताना मुकाबले में टीम में शामिल नहीं किया था और मैच के बाद उन्होंने बयान दिया था कि रियल वेल्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ट्रांसफर पर काम कर रहा है.

जिदान के इस बयान के बाद बेल के एजेंट जेनाथन ब्रनेट ने उन पर खिलाड़ी के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था.

जिदान ने कहा, "मैने किसी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाई है. मैंने पहले ही कहा था कि क्लब बेल के ट्रांसफर पर काम कर रहा है. मैंने हमेशा यहीं कहा है कि इस सब में खिलाड़ी सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. जब भी ऐसे मामले में कोई खिलाड़ी शामिल होगा, मैं उसे समर्थन दूंगा."

जिनेदिन जिदान
जिनेदिन जिदान

अल्जीरिया ने सेनेगल को हराया, जीता अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब

जिदान ने कहा, "बेल बायर्न म्यूनिख के खिलाफ इसलिए खेलने नहीं आए क्योंकि वह मैदान पर आना ही नहीं चाहते थे. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि क्लब उनके ट्रांसफर पर काम कर रहा है."

जर्मन क्लब के खिलाफ पिछले दोस्ताना मुकाबले में रियल को 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी.

मेड्रिड : गैरेथ बेल को जिदान ने पिछले दोस्ताना मुकाबले में टीम में शामिल नहीं किया था और मैच के बाद उन्होंने बयान दिया था कि रियल वेल्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ट्रांसफर पर काम कर रहा है.

जिदान के इस बयान के बाद बेल के एजेंट जेनाथन ब्रनेट ने उन पर खिलाड़ी के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था.

जिदान ने कहा, "मैने किसी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाई है. मैंने पहले ही कहा था कि क्लब बेल के ट्रांसफर पर काम कर रहा है. मैंने हमेशा यहीं कहा है कि इस सब में खिलाड़ी सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. जब भी ऐसे मामले में कोई खिलाड़ी शामिल होगा, मैं उसे समर्थन दूंगा."

जिनेदिन जिदान
जिनेदिन जिदान

अल्जीरिया ने सेनेगल को हराया, जीता अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब

जिदान ने कहा, "बेल बायर्न म्यूनिख के खिलाफ इसलिए खेलने नहीं आए क्योंकि वह मैदान पर आना ही नहीं चाहते थे. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि क्लब उनके ट्रांसफर पर काम कर रहा है."

जर्मन क्लब के खिलाफ पिछले दोस्ताना मुकाबले में रियल को 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी.

Intro:Body:

summery: स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने स्टार फारवर्ड गैरेथ बेल के ट्रांसफर से जुड़े मुद्दे पर कहा कि उन्होंने किसी भी खिलाड़ी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाई है. 



मेड्रिड : गैरेथ बेल को जिदान ने पिछले दोस्ताना मुकाबले में टीम में शामिल नहीं किया था और मैच के बाद उन्होंने बयान दिया था कि रियल वेल्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ट्रांसफर पर काम कर रहा है.



जिदान के इस बयान के बाद बेल के एजेंट जेनाथन ब्रनेट ने उन पर खिलाड़ी के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था.



जिदान ने कहा, "मैने किसी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाई है. मैंने पहले ही कहा था कि क्लब बेल के ट्रांसफर पर काम कर रहा है. मैंने हमेशा यहीं कहा है कि इस सब में खिलाड़ी सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. जब भी ऐसे मामले में कोई खिलाड़ी शामिल होगा, मैं उसे समर्थन दूंगा."



जिदान ने कहा, "बेल बायर्न म्यूनिख के खिलाफ इसलिए खेलने नहीं आए क्योंकि वह मैदान पर आना ही नहीं चाहते थे. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि क्लब उनके ट्रांसफर पर काम कर रहा है."



जर्मन क्लब के खिलाफ पिछले दोस्ताना मुकाबले में रियल को 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी.


Conclusion:
Last Updated : Jul 23, 2019, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.