फातोर्दा (गोवा): दोनों हाफ में किए गए गोलों की मदद से हैदराबाद एफसी ने रविवार को दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 2-0 से हराते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.
शनिवार को नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के हाथों मुम्बई सिटी एफसी की चौंकाने वाली हार के बाद हैदराबाद चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया था लेकिन अब इस मुकाबले से हासिल तीन अंकों के साथ वह दो स्थान चढ़ते हुए 22 अंकों के साथ एफसी गोवा (21) और हाईलैंडर्स (21) को पीछे छोड़ते हुए तीसरे क्रम पर पहुंच गया है.
हैदराबाद की यह 15 मैचों में पांचवीं जीत है जबकि चेन्नई को इतने ही मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. वह 16 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. मुम्बई सिटी एफसी (30) पहले और एटीके मोहन बागान (24) दूसरे स्थान पर विराजमान हैं. गोवा चौथे स्थान पर है जबकि हाईलैंडर्स एक बार फिर पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं.
पहला हाफ निजाम्स के नाम रहा. फ्रैन सैंदाजा ने 28वें मिनट में मिडफील्ड से जोआओ विक्टर द्वारा बॉक्स के बिल्कुल करीब मिले एक बेहतरीन थ्रू पास पर गोल करते हुए उसे 1-0 से आगे कर दिया, जिसे हैदराबाद की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक सुरक्षित रखने में सफल रही.
-
FULL-TIME | #HFCCFC @HydFCOfficial achieve their first-ever double in the #HeroISL 👏#LetsFootball pic.twitter.com/MEHR8LCVw7
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">FULL-TIME | #HFCCFC @HydFCOfficial achieve their first-ever double in the #HeroISL 👏#LetsFootball pic.twitter.com/MEHR8LCVw7
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 31, 2021FULL-TIME | #HFCCFC @HydFCOfficial achieve their first-ever double in the #HeroISL 👏#LetsFootball pic.twitter.com/MEHR8LCVw7
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 31, 2021
I-League: कश्मीर और केरल के बीच मुकाबला ड्रॉ रहित गोल पर समाप्त
यह इस हाफ का एकमात्र बड़ा मूव रहा। जहां तक चेन्नइयन एफसी बात है तो 48 की तुलना में 52 फीसदी बॉल पजेशन और बराबरी के दो कॉर्नर मिलने के बावजूद वह हैदराबाद के बॉक्स में कोई धमाल नहीं कर सकी.
हैदराबाद ने शुरुआत में अच्छे मूव बनाए लेकिन उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ी. उसे शुरुआती 20 मिनटों में दो कॉर्नर मिले लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सकी. 28वें मिनट में हालांकि सैंडाजा और विक्टर के मूव ने कमाल कर दिया. विक्टर के थ्रू पास पर सैंदाजा ने चेन्नइयन के डिफेंडर और गोलकीपर विशाल कैथ को छकाते हुए एक बेहतरीन गोल किया.
बराबरी का गोल करने को उतारू चेन्नइयन ने 47वें मिनट में एक अच्छा हमला किया. एली साबिया डिफेंस से हैदराबाद के पोस्ट तक गए और एक तगड़ा शॉट लिया, जिसने लक्ष्मीकांत काट्टीमनी को तो छका दिया लेकिन गेंद क्रासबार से टकराकर दिशाहीन हो गई.
हैदराबाद ने 52वें मिनट में अपने गोल स्कोरर सैंदाजा को बाहर कर जोएल चियानीजी को अंदर लिया. 55वें मिनट में जेरी लालरिंजुआला गेंद लेकर हैदराबाद के बॉक्स में पहुंचा, जहां आशीष राय ने गेंद छीनने के प्रयास में उन्हें गिरा दिया लेकिन रेफरी ने पेनाल्टी नहीं दिया.
-
A perfect defensive performance, topped with a clean sheet 💯
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Asish Rai in #HFCCFC was 🔥🏃♂️#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/FY5byK0f7u
">A perfect defensive performance, topped with a clean sheet 💯
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 31, 2021
Asish Rai in #HFCCFC was 🔥🏃♂️#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/FY5byK0f7uA perfect defensive performance, topped with a clean sheet 💯
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 31, 2021
Asish Rai in #HFCCFC was 🔥🏃♂️#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/FY5byK0f7u
हैदराबाद ने 57वें मिनट में भी एक बदलाव किया. 59वें मिनट में चेन्नइयन के मेमो मोउरा को पीला कार्ड मिला. 61वें मिनट में जेरी ने एक और अच्छा हमला किया लेकिन इस बार वह गेंद को सीधे काट्टीमनी के हाथों में मार बैठे. 67वें मिनट में हैदराबाद के कप्तान एरिडेन सांटाना को पीला कार्ड मिला.
चेन्नई की टीम लगातार दबाव बना रही थी. इसी क्रम में 67वें मिनट में फैतकुलो फैतकुलोएव ने बॉक्स के अंदर से एक अच्छा शॉट लिया लेकिन गेंद एक बार फिर क्रासबार से टकरा गई. 69वें मिनट में हैदराबाद ने साहित तावोरा को अंदर लिया.
74वें मिनट में साबिया ने चेन्नई के लिए एक बार फिर मौका बनाया और चांग्ते की मदद से एडविन वैंसपॉल तक गेंद पहुंचाई लेकिन वेंसपॉल गेंद को सही दिशा नहीं दे सके.
79वें मिनट में रहीम अली चेन्नई के लिए गोल करने के बिल्कुल करीब थे लेकिन वह इस मौको नहीं भुना सके. 81वें मिनट में रहीम को बाहर किया गया. 82वें मिनट में सुपर सब जोएल चियानीजी ने गोल करते हुए हैदराबाद को 2-0 से आगे करते हुए एक लिहाज से उसकी जीत पक्की कर दी.
चेन्नई ने हालांकि अंतिम पलों में भी कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन तब तक उसके लिए काफी देरी हो चुकी थी. इस तरह दो बार आईएसएल खिताब जीत चुकी चेन्नई की टीम सीजन की पांचवीं हार को मजबूर हुई.