नई दिल्ली : हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) अपने छठे सीजन में प्रवेश करने जा रही है और अब इस लीग में हैदराबाद की भी अपनी एक टीम होगी. हैदराबाद एफसी की टीम अब आईएसएल में पदार्पण करने जा रही है. हैदराबाद एफसी के पदार्पण करने से अब यहां के लोगों के पास भी अपनी टीम को सपोर्ट करने का मौका होगा.
विजय मदुरी और वरुण त्रिपुरानेनी, हैदराबाद आईएसएल क्लब के नए मालिक होंगे और ये टीम अब लीग में हैदराबाद एफसी के नाम से खेलेगी. हैदराबाद एफसी आईएसएल में लीग खेलने वाली 11वीं टीम होगी.
हैदराबाद निवासी मदुरी एक आईटी व्यवसायी हैं. इससे पहले वह इन्सेसेंट टेक्नोलॉजी के संस्थापक और सीईओ रह चुके हैं. उन्होंने कहा, "क्लब का सह-मालिक बनने से मैं बहुत खुश हूं. राज्य में फुटबॉल के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने को लेकर मैं उत्साहित हूं. स्पोर्ट्स हमेशा मेरे खून में रहा है और इस क्षेत्र में अपना योगदान देने का मौका पाकर मैं बेहद खुश हूं."
वरुण इससे पहले केरला ब्लास्टर्स के टीम मैनेजर और चेन्नइयन एफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं. इसके अलावा वो चेन्नई फुटबॉल संघ के पद पर भी काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- एरिक केंटोना को UEFA प्रेसिडेंट अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित
वरुण ने कहा, "हैदराबाद एफसी का सह-मालिक बनना मेरे लिए गर्व की बात है. हैदराबाद फुटबॉल संस्कृति का एक अच्छा शहर है. मैं इसके स्टॉकहोल्डरों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं. नए सीजन के लिए खुद को तैयार करना अब हमारा प्रमुख काम है."
आईएसएल का छठा सीजन कोच्चि में 20 अक्टूबर से शुरू होगा. छठे सीजन के पहले मैच में मेजबान केरला ब्लास्टर्स का सामना एटीके की टीम से होगा.