गोवा: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब तक अजेय चल रही हैदराबाद एफसी आज (रविवार) तिलक मैदान पर टेबल टॉपर मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ होने वाले अपने छठे मैच में अजेयक्रम जारी रखना चाहेगी.
कोच मनोलो मारक्वेज की टीम हैदराबाद ने पिछले तीन मैचों में लगातार तीन ड्रॉ खेलने के बाद अपने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल को मात देकर जीत दर्ज की थी. वहीं, मुंबई को अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.
मारक्वेज जानते हैं कि तीन अंक लेने के लिए उनके पास पर्याप्त क्षमता है. टीम के पास एरिडेन संताना है, जो पहले ही चार गोल दाग चुके हैं.
अर्जेंटीना का सियूदाद डी ला प्लाटा स्टेडियम हुआ डिएगो माराडोना स्टेडियम
दूसरी तरफ, सर्जियो लोबेरा की मुंबई 13 अंकों के साथ टॉप पर कायम है. उसके और एटीके मोहन बागान के एक समान अंक है.
मुंबई अपने पिछले मैच में जमशेदपुर के खिलाफ 64 प्रतिशत बॉल पजेशन के बावजूद केवल चार शॉट ही टारगेट पर लगा पाई थी. हुगो बोउमस के नाम लीग में सबसे ज्यादा असिस्ट है और अगर वह फिट होकर लौटते हैं तो मुंबई की समस्या का हल हो सकता है.