ETV Bharat / sports

कितनी रकम होगी मेसी के लिए पर्याप्त?

मेसी को अपनी टीम से जोड़ने का सामर्थ्य अभी मैनचेस्टर सिटी के अलावा किसी भी टीम में दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में मेसी के पिता की इंग्लैंड यात्रा उनके भविष्य को लेकर काफी राज खोलती है.

Lionel messi
Lionel messi
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 12:28 PM IST

बार्सिलोना: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने जब से बार्सिलोना का साथ छोड़ने की बात कही है तब से पूरे विश्व में उनकी अगली टीम से जुड़ने को लेकर चर्चे शुरू हो चुके हैं.

बता दें कि लियोनल मेसी ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत बार्सिलोना के साथ की थी जिसकी बाद से पहली बार होगा जब मेसी अपने क्लब को छोड़कर किसी और टीम के साथ जुड़ेंगे.

इस मामले में मेसी के पिता जो उनके एजेंट का काम भी करते हैं वो इंग्लैंड गए थे.

lionel Messi
लियोनल मेसी

उस वक्त खबर ये आई थी कि मेसी के पिता मैनचेस्टर सिटी से बातचीत करने के लिए वहां मौजूद हैं.

वहीं, अब वो स्पेन पहुंच चुकें हैं और अब उनके बार्सिलोना क्लब के अधिकारियों से मिलकर अपने बेटे मेसी के भविष्य पर चर्चा करने की संभावना है.

एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो मेसी के पिता बार्सिलोना क्लब अध्यक्ष जॉसेप बारटोम्यू और टीम के अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात कर सकते हैं लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि ये बैठक कब होगी.

हवाई अड्डे पर सवालों के जवाब में जॉर्ज मेसी ने कहा, "मुझे अभी कुछ नहीं पता."

मेसी ने पिछले हफ्ते बार्सिलोना से कहा था कि वो क्लब छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने अपने अनुबंध के उस नियम का सहारा लिया था जिसके अनुसार वो सत्र के अंत में बिना कोई राशि दिए क्लब से जा सकते हैं लेकिन बार्सीलोना ने दावा किया है कि इस नियम की सीमा जून में खत्म हो गई है और उन्हें जून 2021 तक अपने मौजूदा अनुबंध को पूरा करना होगा या फिर क्लब छोड़ने से पहले 70 करोड़ यूरो (83 करोड़ 70 लाख डॉलर) का भुगतान करना होगा.

ऐसे में बार्सिलोना कह रहा है कि वो मेसी के क्लब से जाने में सहायता नहीं करेगा और सिर्फ अनुबंध को बढ़ाने पर बातचीत करेगा. क्लब ने अर्जेंटीना के इस स्टार फुटबॉलर को दो साल का अनुबंध बढ़ाने की पेशकश की है जिससे वो 2022-23 सत्र तक टीम से जुड़े रहेंगे लेकिन मेसी का फैसला अटल है.

एक तरफ मेसी के पिता की इंग्लैंड यात्रा के बाद एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो मेसी, मेनचेस्टर सिटी की वित्तीय शर्तों को मान चुके हैं. जिसके अनुसार उनको 5 साल के लिए €700 (£623m) दिए जांएगे.

lionel Messi
लियोनल मेसी की संभावित डील का विवरण

इस आकर्षक डील के बाद मेसी, खेल के इतिहास में सबसे बड़ी डील करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

इस डील के अनुसार मेसी 3 सीजन मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलेंगे वहीं 2 सीजन एमएलएस की टीम न्यूयॉर्क सिटी एफसी के लिए खेलेंगे.

डील को लेकर मीडिया में आई रिपोर्ट में मेसी को सीएफजी में इक्विटी स्टेक देने की बात कही गई है.

हालांकि मेसी की कीमत को आज भी कोई माप नहीं पाया है. लेकिन 33 साल के मेसी ने पहली बार बार्सिलोना को छोड़कर सबको ये जरूर बता दिया है कि मार्केट में आज भी 'ब्रैंड मेसी' की कितनी वैल्यू है.

lionel Messi
सबसे महंगे फुटबॉल ट्रांसफर
lionel Messi
सबसे महंगे फुटबॉल ट्रांसफर

बार्सिलोना: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने जब से बार्सिलोना का साथ छोड़ने की बात कही है तब से पूरे विश्व में उनकी अगली टीम से जुड़ने को लेकर चर्चे शुरू हो चुके हैं.

बता दें कि लियोनल मेसी ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत बार्सिलोना के साथ की थी जिसकी बाद से पहली बार होगा जब मेसी अपने क्लब को छोड़कर किसी और टीम के साथ जुड़ेंगे.

इस मामले में मेसी के पिता जो उनके एजेंट का काम भी करते हैं वो इंग्लैंड गए थे.

lionel Messi
लियोनल मेसी

उस वक्त खबर ये आई थी कि मेसी के पिता मैनचेस्टर सिटी से बातचीत करने के लिए वहां मौजूद हैं.

वहीं, अब वो स्पेन पहुंच चुकें हैं और अब उनके बार्सिलोना क्लब के अधिकारियों से मिलकर अपने बेटे मेसी के भविष्य पर चर्चा करने की संभावना है.

एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो मेसी के पिता बार्सिलोना क्लब अध्यक्ष जॉसेप बारटोम्यू और टीम के अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात कर सकते हैं लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि ये बैठक कब होगी.

हवाई अड्डे पर सवालों के जवाब में जॉर्ज मेसी ने कहा, "मुझे अभी कुछ नहीं पता."

मेसी ने पिछले हफ्ते बार्सिलोना से कहा था कि वो क्लब छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने अपने अनुबंध के उस नियम का सहारा लिया था जिसके अनुसार वो सत्र के अंत में बिना कोई राशि दिए क्लब से जा सकते हैं लेकिन बार्सीलोना ने दावा किया है कि इस नियम की सीमा जून में खत्म हो गई है और उन्हें जून 2021 तक अपने मौजूदा अनुबंध को पूरा करना होगा या फिर क्लब छोड़ने से पहले 70 करोड़ यूरो (83 करोड़ 70 लाख डॉलर) का भुगतान करना होगा.

ऐसे में बार्सिलोना कह रहा है कि वो मेसी के क्लब से जाने में सहायता नहीं करेगा और सिर्फ अनुबंध को बढ़ाने पर बातचीत करेगा. क्लब ने अर्जेंटीना के इस स्टार फुटबॉलर को दो साल का अनुबंध बढ़ाने की पेशकश की है जिससे वो 2022-23 सत्र तक टीम से जुड़े रहेंगे लेकिन मेसी का फैसला अटल है.

एक तरफ मेसी के पिता की इंग्लैंड यात्रा के बाद एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो मेसी, मेनचेस्टर सिटी की वित्तीय शर्तों को मान चुके हैं. जिसके अनुसार उनको 5 साल के लिए €700 (£623m) दिए जांएगे.

lionel Messi
लियोनल मेसी की संभावित डील का विवरण

इस आकर्षक डील के बाद मेसी, खेल के इतिहास में सबसे बड़ी डील करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

इस डील के अनुसार मेसी 3 सीजन मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलेंगे वहीं 2 सीजन एमएलएस की टीम न्यूयॉर्क सिटी एफसी के लिए खेलेंगे.

डील को लेकर मीडिया में आई रिपोर्ट में मेसी को सीएफजी में इक्विटी स्टेक देने की बात कही गई है.

हालांकि मेसी की कीमत को आज भी कोई माप नहीं पाया है. लेकिन 33 साल के मेसी ने पहली बार बार्सिलोना को छोड़कर सबको ये जरूर बता दिया है कि मार्केट में आज भी 'ब्रैंड मेसी' की कितनी वैल्यू है.

lionel Messi
सबसे महंगे फुटबॉल ट्रांसफर
lionel Messi
सबसे महंगे फुटबॉल ट्रांसफर
Last Updated : Sep 3, 2020, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.