ETV Bharat / sports

La Liga: हैजार्ड ने रियल मैड्रिड के लिए किया अपना पहला गोल, ग्रनाडा को 4-2 से हराया

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 12:51 PM IST

स्पेनिश लीग के आठवें दौर के मैच में रियल मैड्रिड ने ग्रनाडा को 4-2 से करारी शिकस्त दी है. इस मुकाबले में ईडन हैजार्ड, करीम बेंजेमा, लूका मॉड्रिक और जेम्स रोड्रिगेज ने मैड्रिड के लिए एक-एक गोल दागे.

Hazard

मेड्रिड: ईडन हैजार्ड के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रियल मैड्रिड ने शनिवार रात स्पेनिश लीग के आठवें दौर के मैच में ग्रनाडा को 4-2 से पराजित किया. मेजाबान टीम के लिए इस मुकाबले में हैजार्ड ने एक गोल करने के साथ एक असिस्ट भी दिया.

रियल में शामिल होने के बाद से हैजार्ड का क्लब के लिए पहला गोल है. वो 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले क्लब में शामिल हुए थे.

इस सीजन रियल की लीग में ये पांचवीं जीत है. मेजबान टीम 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है जबकि ग्रनाडा 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.

लूका मॉड्रिक
लूका मॉड्रिक

रियल ने अपने घरेलू मैदान पर मैच के शुरुआत से ही मेहमान टीम पर दबाव बनाए रखा. दूसरे मिनट में ही स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

पहले हाफ के इंजुरी टाइम में हैजार्ड ने बेहतरीन गोल करके रियल की बढ़त को दोगुना कर दिया.

रियल ने दूसरे हाफ में भी आक्रामक खेल दिखाया. 61वें मिनट में लूका मॉड्रिक ने गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया.

वीडियो

आठ मिनट बाद मेहमान टीम को पेनाल्टी मिली और डर्विन माचिस ने अपनी टीम के लिए गोल दागा. 77वें मिनट में मेहमान टीम के लिए दूसरा गोल कोटिन्हो दुआर्ते ने किया.

रियल के लिए दूसरे हाफ के लिए इंजुरी टाइम में गोल करके जेम्स रोड्रिगेज ने मेहमान टीम के वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए.

मेड्रिड: ईडन हैजार्ड के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रियल मैड्रिड ने शनिवार रात स्पेनिश लीग के आठवें दौर के मैच में ग्रनाडा को 4-2 से पराजित किया. मेजाबान टीम के लिए इस मुकाबले में हैजार्ड ने एक गोल करने के साथ एक असिस्ट भी दिया.

रियल में शामिल होने के बाद से हैजार्ड का क्लब के लिए पहला गोल है. वो 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले क्लब में शामिल हुए थे.

इस सीजन रियल की लीग में ये पांचवीं जीत है. मेजबान टीम 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है जबकि ग्रनाडा 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.

लूका मॉड्रिक
लूका मॉड्रिक

रियल ने अपने घरेलू मैदान पर मैच के शुरुआत से ही मेहमान टीम पर दबाव बनाए रखा. दूसरे मिनट में ही स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

पहले हाफ के इंजुरी टाइम में हैजार्ड ने बेहतरीन गोल करके रियल की बढ़त को दोगुना कर दिया.

रियल ने दूसरे हाफ में भी आक्रामक खेल दिखाया. 61वें मिनट में लूका मॉड्रिक ने गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया.

वीडियो

आठ मिनट बाद मेहमान टीम को पेनाल्टी मिली और डर्विन माचिस ने अपनी टीम के लिए गोल दागा. 77वें मिनट में मेहमान टीम के लिए दूसरा गोल कोटिन्हो दुआर्ते ने किया.

रियल के लिए दूसरे हाफ के लिए इंजुरी टाइम में गोल करके जेम्स रोड्रिगेज ने मेहमान टीम के वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए.

Intro:Body:

स्पेनिश लीग : हैजार्ड ने रियल मैड्रिड के लिए पहला गोल किया, ग्रनाडा को 4-2 से हराया



 



स्पेनिश लीग के आठवें दौर के मैच में रियल मैड्रिड ने ग्रनाडा को 4-2 से करारी शिकस्त दी है. इस मुकाबले में ईडन हैजार्ड, करीम बेंजेमा, लूका मॉड्रिक और जेम्स रोड्रिगेज ने मैड्रिड के लिए एक-एक गोल दागे.





मेड्रिड: ईडन हैजार्ड के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर रियल मैड्रिड ने शनिवार रात स्पेनिश लीग के आठवें दौर के मैच में ग्रनाडा को 4-2 से पराजित किया. मेजाबान टीम के लिए इस मुकाबले में हैजार्ड ने एक गोल करने के साथ एक असिस्ट भी दिया.



रियल में शामिल होने के बाद से हैजार्ड का क्लब के लिए पहला गोल है. वो 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले क्लब में शामिल हुए थे.



इस सीजन रियल की लीग में ये पांचवीं जीत है. मेजबान टीम 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है जबकि ग्रनाडा 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.



रियल ने अपने घरेलू मैदान पर मैच के शुरुआत से ही मेहमान टीम पर दबाव बनाए रखा. दूसरे मिनट में ही स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.



पहले हाफ के इंजुरी टाइम में हैजार्ड ने बेहतरीन गोल करके रियल की बढ़त को दोगुना कर दिया.



रियल ने दूसरे हाफ में भी आक्रामक खेल दिखाया. 61वें मिनट में लूका मॉड्रिक ने गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया.



आठ मिनट बाद मेहमान टीम को पेनाल्टी मिली और डर्विन माचिस ने अपनी टीम के लिए गोल दागा. 77वें मिनट में मेहमान टीम के लिए दूसरा गोल कोटिन्हो दुआर्ते ने किया.



रियल के लिए दूसरे हाफ के लिए इंजुरी टाइम में गोल करके जेम्स रोड्रिगेज ने मेहमान टीम के वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए.


Conclusion:
Last Updated : Oct 6, 2019, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.