ETV Bharat / sports

जर्मनी की नेशन्स लीग में पहली जीत, स्पेन ने स्विट्जरलैंड को हराया - स्पेन

जर्मनी ने उक्रेन को 2-1 से हराकर नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सातवें प्रयास में अपनी पहली जीत दर्ज की जिससे कोच जोकिम लोउ पर से दबाव भी कम हुआ.

Nations League
Nations League
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 3:19 PM IST

कीव (उक्रेन) : डिफेंडर मैथियास गिंटर और मिडफील्डर लियोन गोर्तेज्का ने गोल करके जर्मनी को लीग ए के ग्रुप चार में पहली जीत दिलाई. लोउ की टीम की इस वर्ष यह पहली जीत है.

इससे पहले वह तीन मैत्री मैचों में भी जीत दर्ज नहीं कर पाया था. रसलान मालिनोवस्की के अंतिम क्षणों में पेनल्टी पर किये गये गोल से जर्मनी पर फिर से बढ़त गंवाने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन आखिर में वह जीत दर्ज करने में सफल रहा.

Yann Sommer
यान सोमर

उधर मैड्रिड में स्पेन ने स्विट्जरलैंड के गोलकीपर यान सोमर की गलती का फायदा उठाकर 1-0 से जीत दर्ज की. इससे उसने नेशन्स लीग ग्रुप में अपनी बढ़त भी बरकरार रखी.

सोमर ने गलती से गेंद सीधे मिकेल मेरिनो को पहुंचा दी थी जिन्होंने उसे मिकेल ओयरजाबेल की तरफ बढ़ाया और वह खेल के 14वें मिनट में गोल करने में सफल रहे.

कीव (उक्रेन) : डिफेंडर मैथियास गिंटर और मिडफील्डर लियोन गोर्तेज्का ने गोल करके जर्मनी को लीग ए के ग्रुप चार में पहली जीत दिलाई. लोउ की टीम की इस वर्ष यह पहली जीत है.

इससे पहले वह तीन मैत्री मैचों में भी जीत दर्ज नहीं कर पाया था. रसलान मालिनोवस्की के अंतिम क्षणों में पेनल्टी पर किये गये गोल से जर्मनी पर फिर से बढ़त गंवाने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन आखिर में वह जीत दर्ज करने में सफल रहा.

Yann Sommer
यान सोमर

उधर मैड्रिड में स्पेन ने स्विट्जरलैंड के गोलकीपर यान सोमर की गलती का फायदा उठाकर 1-0 से जीत दर्ज की. इससे उसने नेशन्स लीग ग्रुप में अपनी बढ़त भी बरकरार रखी.

सोमर ने गलती से गेंद सीधे मिकेल मेरिनो को पहुंचा दी थी जिन्होंने उसे मिकेल ओयरजाबेल की तरफ बढ़ाया और वह खेल के 14वें मिनट में गोल करने में सफल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.