ETV Bharat / sports

विश्व कप के बाद मेरा करियर थम सा गया है : गेब्रियल जीसस - ईपीएल

ब्राजील और ईपीएल क्लब मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर गेब्रियल जीसस ने स्वीकार किया है कि विश्व कप के बाद उनका करियर थम सा गया है.

gabriel jesus
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 12:48 PM IST

रियो डी जनेरियो : जीसस ने ये भी कहा कि वह फिर से आत्मविश्वास जुटाने और अपने पुराने फार्म में लौटने का प्रयास कर रहे हैं. रूस में बीते साल हुए विश्व कप में जीसस एक भी गोल नहीं कर सके थे. वह ब्राजील के लिए सभी पांच मैचों में सेंटर फारवर्ड के तौर पर खेले थे.

21 साल के जीसस ने मैनचेस्टर सिटी में अपना नियमित स्थान खो दिया था और क्लब के लिए 33 मैचो में 12 गोल ही कर पाए हैं. इनमें से कई मैचों मे वह सब्स्टीट्यूट के तौर पर खेले. दूसरी ओर, अर्जेंटीना के सर्गियो एग्वेरो ने अपनी चमक दिखाते हुए 35 मैचों में 25 गोल किए हैं.

मैनचेस्टर सिटी की तरफ से खेलते हुए गेब्रियल जीसस
मैनचेस्टर सिटी की तरफ से खेलते हुए गेब्रियल जीसस

ब्राजील के ग्लोबो इस्पोर्टे ने कहा कि, "मैंने अपने परिवार और दोस्तों से काफी बात की. मैंने अपने करियर और जीवन में काफी अच्छा समय देखा है. सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन अचानक से थम गया. मैं 21 साल का हूं. मुझे घबराने की जरूरत नहीं. मैं क्लब और राष्ट्रीय टीम में खोया हुआ गौरव हासिल करने के लिए लगातार मेहनत कर रहा हूं. मैं सीजन के अंतिम पड़ाव में अपने साथियों को सफलता हासिल करने में मदद करना चाहता हूं."

रियो डी जनेरियो : जीसस ने ये भी कहा कि वह फिर से आत्मविश्वास जुटाने और अपने पुराने फार्म में लौटने का प्रयास कर रहे हैं. रूस में बीते साल हुए विश्व कप में जीसस एक भी गोल नहीं कर सके थे. वह ब्राजील के लिए सभी पांच मैचों में सेंटर फारवर्ड के तौर पर खेले थे.

21 साल के जीसस ने मैनचेस्टर सिटी में अपना नियमित स्थान खो दिया था और क्लब के लिए 33 मैचो में 12 गोल ही कर पाए हैं. इनमें से कई मैचों मे वह सब्स्टीट्यूट के तौर पर खेले. दूसरी ओर, अर्जेंटीना के सर्गियो एग्वेरो ने अपनी चमक दिखाते हुए 35 मैचों में 25 गोल किए हैं.

मैनचेस्टर सिटी की तरफ से खेलते हुए गेब्रियल जीसस
मैनचेस्टर सिटी की तरफ से खेलते हुए गेब्रियल जीसस

ब्राजील के ग्लोबो इस्पोर्टे ने कहा कि, "मैंने अपने परिवार और दोस्तों से काफी बात की. मैंने अपने करियर और जीवन में काफी अच्छा समय देखा है. सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन अचानक से थम गया. मैं 21 साल का हूं. मुझे घबराने की जरूरत नहीं. मैं क्लब और राष्ट्रीय टीम में खोया हुआ गौरव हासिल करने के लिए लगातार मेहनत कर रहा हूं. मैं सीजन के अंतिम पड़ाव में अपने साथियों को सफलता हासिल करने में मदद करना चाहता हूं."

Intro:Body:

ब्राजील और ईपीएल क्लब मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर गेब्रियल जीसस ने स्वीकार किया है कि विश्व कप के बाद उनका करियर थम सा गया है.

रियो डी जनेरियो : जीसस ने ये भी कहा कि वह फिर से आत्मविश्वास जुटाने और अपने पुराने फार्म में लौटने का प्रयास कर रहे हैं. रूस में बीते साल हुए विश्व कप में जीसस एक भी गोल नहीं कर सके थे. वह ब्राजील के लिए सभी पांच मैचों में सेंटर फारवर्ड के तौर पर खेले थे.



21 साल के जीसस ने मैनचेस्टर सिटी में अपना नियमित स्थान खो दिया था और क्लब के लिए 33 मैचो में 12 गोल ही कर पाए हैं. इनमें से कई मैचों मे वह सब्स्टीट्यूट के तौर पर खेले.



दूसरी ओर, अर्जेंटीना के सर्गियो एग्वेरो ने अपनी चमक दिखाते हुए 35 मैचों में 25 गोल किए हैं.



ब्राजील के ग्लोबो इस्पोर्टे ने कहा कि, "मैंने अपने परिवार और दोस्तों से काफी बात की. मैंने अपने करियर और जीवन में काफी अच्छा समय देखा है. सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन अचानक से थम गया. मैं 21 साल का हूं. मुझे घबराने की जरूरत नहीं. मैं क्लब और राष्ट्रीय टीम में खोया हुआ गौरव हासिल करने के लिए लगातार मेहनत कर रहा हूं. मैं सीजन के अंतिम पड़ाव में अपने साथियों को सफलता हासिल करने में मदद करना चाहता हूं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.