नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमें शीर्ष यूरोपियन प्रशिक्षकों का आवेदन मिला है और रेमंड डोमेनेक भी उनमें से एक हैं."
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रेमंड (67) ने खुद से आवेदन किया है या उन्होंने अपने मैनेजर के माध्यम से आवेदन करवाया है.
रेमंड 2006 में फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के साथ अपनी सफलता के लिए यूरोप के सबसे प्रसिद्ध प्रशिक्षकों में से एक शुमार किए जाते हैं.
आपको बता दे कि विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है. दक्षिण अफ्रीका में 2010 में विश्व कप में टीम से निकोलस अनेलका को निकाले जाने के बाद पूरी टीम ने उनके खिलाफ विद्रोह कर दिया था. इस विश्व कप की समाप्ति के तुरंत बाद फ्रांस के फुटबाल महासंघ ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था.
![रेमंड डोमेनेक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2896764_raymond.jpg)
एआईएफएफ के एक अधिकारी ने कहा कि स्टीफन कांन्स्टेंटाइन के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक पूरी हो जानी चाहिए क्योंकि इसके बाद भारत को कई मैचों की सीरीज खेलनी है.
कांन्स्टेंटाइन का कार्यकाल इस साल जनवरी में एशिया कप के फाइनल के साथ समाप्त हो गया था.
अधिकारी ने कहा, "हमारा काम सबसे पहले उम्मीदवारों को उनकी साख के अनुसार शॉर्टलिस्ट करना है. प्राथमिकता उन लोगों को दी जा सकती है जिनके पास यूईएफए लाइसेंस हैं."
इस बीच ऐसी भी खबरें आ रही है कि बेंगलुरू एफसी के पूर्व कोच अल्बर्ट रोका कोच के पद के लिए सबसे आगे हो सकते हैं क्योंकि राष्ट्रीय टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी उनकी नियुक्ति के पक्ष में हैं.