बार्सिलोना: पूर्व मिडफील्डर जावी स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के अगले मुख्य कोच होंगे. जावी अब एर्नेस्तो वाल्र्वेदे की जगह लेंगे.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 39 वर्षीय पूर्व मिडफील्डर आगामी दिनों में या फिर सीजन के अंत तक टीम का कार्यभार संभाल लेंगे.
जावी ने हाल के दिनों में बार्सिलोना के महानिदेशक ऑस्कर ग्राउ और तकनीकी सचिव एरीक अबिदल से बातचीत की थी. इस बारे में हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़े- 'भारतीय फुटबॉल टीम को सही तकनीकी निदेशक की जरूरत'
लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जावी इस समय अपनी मौजूदा टीम अल साद के साथ है, जोकि 17 जनवरी को कतर कप का फाइनल खेलने वाली है और फिर उसके बाद ही कोई आधिकारिक घोषणा होगी.
एटलेटिक बिल्बाओ और वालेंसिया के पूर्व कोच जावी दो स्पेनिश खिताब और एक कोपा डेल रे खिताब जीत चुके हैं.