मुंबई: भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम तीन देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपना पहला मैच शुक्रवार को यहां स्वीडन के खिलाफ खेलेगी. ये भारत के स्वीडिश कोच थॉमस डेनरबाई का भी नई भूमिका में पहला मैच होगा.
महिला अंडर-17 के स्तर पर भारत में पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. ये अगले साल देश में होने वाली फीफा अंडर-17 विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा है.
ये टूर्नामेंट 'यूएफा असिस्ट' एशियाई फुटबॉल परिसंघ के सहयोग से आयोजित कर रहा है. 'यूएफा असिस्ट' यूरोपीय फुटबॉल संचालन संस्था का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है.
इस मैच को लेकर कोच डेनरबाई ने कहा, 'मेरे आने के बाद से टीम के लिए यह पहला मैच होगा. मैं ये देखने की उम्मीद कर रहा हूं कि खिलाड़ी पिच पर उन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो हम ट्रेनिंग के दौरान कर रहे थे. हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हम खेलों के लिए अच्छी योजना बनाएं और खिलाड़ी सक्रिय रूप से इसपर काम कर सकें.'