कल्याणी : भारत और नेपाल की फुटबॉल टीमों ने अंडर-15 सैफ चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने कल्याणी स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 4-0 से हराया तो वहीं नेपाल ने भूटान को 6-0 से मात दी.
नेपाल से 1-4 से हारने वाली बांग्लादेश को फाइनल में जाने के लिए भारत को दो गोल के अंतर से हराना था लेकिन मेजबान टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई.
भारतीय टीम के कोच बिबियानो फर्नाडेज ने इस मैच में टीम में कुल आठ बदलाव किए। बांग्लादेश ने शुरुआत में आक्रामक खेल दिखाया लेकिन जैसी ही भारतीय लड़कों ने गोल करना शुरू किया वह वापसी नहीं कर पाए.
भारत के लिए पहला गोल पिछले मैच में ्रहैट्रिक लगाने वाले हिमांशू जांगड़ा ने किया. उन्होंने यह गोल फ्री किक पर किया. दूसरा गोल भी हिमांशू ने किया. इन दोनों गोलों में हिमांशू की मदद इसाक ने की। हिमांशू ने कुछ देर बाद कॉर्नर को गोल में तब्दील कर अपनी हैट्रिक पूरी की और भारत के लिए तीसरा गोल किया.
रेनेडी मीटेई ने भारत के हिस्से में चौथा गोल डाला.