हैदराबाद: पराग्वे के 'द रेसिस्टेंसिया स्पोर्ट क्लब' ने अपने स्टेडियम में लगे एक पेड़ को आधिकारिक फैन घोषित किया. 'द रेसिस्टेंसिया स्पोर्ट क्लब' पराग्वे के सेकंड डिविजन की फुटबॉ़ल टीम है. साथ ही उसने पेड़ को सदस्यता कार्ड और टीम की आधिकारिक जर्सी भी सौंपी है.
लेकिन आप भी ये सोच रहे होंगे आखिर ये कैसे हो सकता है, एक पेड़ और फैन?? लेकिन आपको बता दें कि यह पेड़ क्लब के जितना ही पुराना है. पराग्वे के इस क्लब की टीम और उसके फैन्स इसे अपने इतिहास का हिस्सा मानते हैं.
अगर इतिहास में जाकर देखें तो, तकरीबन 20 साल पहले क्लब का यह 'ला चचरिता' स्टेडियम नहीं बना था. तब बंजर जमीन पर यह एक साधारण फुटबॉल मैदान ही था. उस दौरान क्लब ने फैन्स के लिए सीमेंटेड स्टैंड बनाने का फैसला किया, तो पेड़ को नहीं काटा. तब से अब तक क्लब पेड़ को अपना सबसे पुराना फैन मानता है.
20 साल पहले क्लब ने स्टैंड बनाने वाले आर्किटेक्ट और इंजीनियरों को पेड़ को बिना काटे स्टैंड बनाने के लिए कहा. जिसके बाद पेड़ के चारों ओर कंक्रीट के स्टैंड बनाए गए. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक माना जाता है कि यह पेड़ 100 साल पुराना और 20 मीटर ऊंचा है.
वहीं ये भी बता दें कि यह दुनिया का इकलौता ऐसा फुटबॉल स्टेडियम नहीं है, जहां मैदान में पेड़ है. दुनिया में कई और ऐसे स्टेडियम भी हैं जहां काफी साल पुराने पेड़ आपको दिखेंगे.
इसले अलावा अगर रेसिस्टेंसिया की बात करें तो उसके मैनेजमेंट ने अपनी 100वीं सालगिरह के अवसर पर पेड़ को सम्मानित करने का फैसला किया था. क्लब के अध्यक्ष रोबर्टो गार्सेटे ने कहा, "यह पेड़ हमारे क्लब का सदस्य होने जा रहा है। शायद यह सबसे ज्यादा वफादार भी है, क्योंकि 24 घंटे वहीं रहता है."
गार्सेटे ने कहा, "व्यावहारिक रूप से यह पेड़ हमारे लिए शील्ड या बैज है. हम इसी से पहचाने जाते हैं. मैं जहां भी जाता हूं, हर कोई इसके बारे में पूछता है."