मिलान: एसी मिलान को फिर से संघर्ष करना पड़ा लेकिन टोरिनो पर 1-0 की जीत से वो इटालियन फुटबॉल लीग सीरी ए में तीन अंक की स्पष्ट बढ़त के साथ शीर्ष पर काबिज हो गए.
ओलिवियर गिरोड ने खेल के 14वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल किया लेकिन ये मिलान को तीन अंक दिलाने के लिए पर्याप्त था.
मिलान के अब 10 मैचों में 28 अंक हो गए हैं और वो दूसरे नंबर की टीम नैपोली (नौ मैचों में 25 अंक) से आगे है. नैपोली गुरुवार को बोलोग्ना से भिड़ेगा.
ये भी पढ़ें- पाक नेशनल टीवी चैनल पर हुई बेइज्जती तो शो छोड़कर गए Shoaib Akhtar, देखिए VIDEO
एक अन्य मैच में सालेरनिटाना ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे वेनेजिया को 2-1 से हराया जबकि स्पेजिया और जेनोआ का मैच 1-1 से ड्रा छूटा.
एक अन्य मुकाबले में अर्नाट डैनजुमा के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से विलारियाल ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में कैडिज के खिलाफ मैच 3-3 से ड्रा खेला.
डैनजुमा ने बॉक्स के अंदर से शॉट जमाकर गोल दागा और इस तरह से विलारियाल को लगातार तीसरे मैच में हार से बचाया. विलारियाल ने अब तक केवल दो जीत दर्ज की हैं और वो 12वें स्थान पर हैं.
कैडिज की तरफ से एंथनी लोजानो ने हैट्रिक जमाई. कैडिज इस तरह से पिछले छह मैचों में कोई मैच नहीं जीत पाया है. कैडिज ने इस सत्र में केवल एक जीत दर्ज की है और उस पर दूसरे डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है.
अन्य मैचों में एथलेटिक बिलबाओ ने इस्पेनयोल को 1-1 से ड्रा पर रोका जबकि अलावेस ने एल्ची को 1-0 से हराया.