रियो डी जनेरियो : कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च के मध्य से ही ब्राजील में फुटबॉल स्थगित है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लेमिंगो के अधिकारियों ने सख्त प्रोटोकॉल के तहत फिर से ट्रेनिंग शुरू करने की प्रशासन से इजाजत मांगी थी. इसमें खिलाड़ियों और अधिकारियों की नियमित जांच भी शामिल है.
हम इसे प्रतिदिन के हिसाब से ले रहे हैं
जीसस शुक्रवार देर रात रियो डी जनेरियो के सांतोस डुमोंट हवाई अड्डा पहुंचे. ब्राजील पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, " देखते हैं, फिर से ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर अधिकारी क्या कहते हैं."
जीसस ने कहा, " वे भी अन्यों की तरह ही काम करते है. बाहर काम करने और टेस्टिंग से खिलाड़ियों का फायदा है लेकिन इसे लेकर हमें बेहद सकर्त रहना होगा क्योंकि ये कोई मजाक नहीं है. हम इसे प्रतिदिन के हिसाब से ले रहे हैं."
ब्राजील की कोई भी फुटबाल क्लब संबंधित राज्यों की प्रशासन की मंजूरी के बिना ट्रेनिंग शुरू नहीं कर सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में COVID-19 के 92,000 और 6,000 से अधिक मौतों के मामले की पुष्टि हुई है.