ETV Bharat / sports

फ्लेमिंगो के कोच जॉर्ज जीसस ब्राजील लौटे, क्लब ने बनाई फिर से ट्रेनिंग शुरू करने की योजना - कोरोनावायरस महामारी

ब्राजील के सेरी-ए क्लब फ्लेमिंगो के कोच जॉर्ज जीसस पांच सप्ताह अपने देश पुर्तगाल में रहने के बाद दोबारा ब्राजील लौट आए हैं क्योंकि फ्लेमिंगो क्लब ने फिर से ट्रेनिंग शुरू करने की योजना बनाई है.

Flamengo head coach Jorge Jesus
Flamengo head coach Jorge Jesus
author img

By

Published : May 3, 2020, 10:53 AM IST

रियो डी जनेरियो : कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च के मध्य से ही ब्राजील में फुटबॉल स्थगित है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लेमिंगो के अधिकारियों ने सख्त प्रोटोकॉल के तहत फिर से ट्रेनिंग शुरू करने की प्रशासन से इजाजत मांगी थी. इसमें खिलाड़ियों और अधिकारियों की नियमित जांच भी शामिल है.

Flamengo
फ्लेमिंगो के खिलाड़ी

हम इसे प्रतिदिन के हिसाब से ले रहे हैं

जीसस शुक्रवार देर रात रियो डी जनेरियो के सांतोस डुमोंट हवाई अड्डा पहुंचे. ब्राजील पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, " देखते हैं, फिर से ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर अधिकारी क्या कहते हैं."

जीसस ने कहा, " वे भी अन्यों की तरह ही काम करते है. बाहर काम करने और टेस्टिंग से खिलाड़ियों का फायदा है लेकिन इसे लेकर हमें बेहद सकर्त रहना होगा क्योंकि ये कोई मजाक नहीं है. हम इसे प्रतिदिन के हिसाब से ले रहे हैं."

Flamengo head coach Jorge Jesus
ब्राजील के सेरी-ए क्लब फ्लेमिंगो के कोच जॉर्ज जीसस

ब्राजील की कोई भी फुटबाल क्लब संबंधित राज्यों की प्रशासन की मंजूरी के बिना ट्रेनिंग शुरू नहीं कर सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में COVID-19 के 92,000 और 6,000 से अधिक मौतों के मामले की पुष्टि हुई है.

रियो डी जनेरियो : कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च के मध्य से ही ब्राजील में फुटबॉल स्थगित है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लेमिंगो के अधिकारियों ने सख्त प्रोटोकॉल के तहत फिर से ट्रेनिंग शुरू करने की प्रशासन से इजाजत मांगी थी. इसमें खिलाड़ियों और अधिकारियों की नियमित जांच भी शामिल है.

Flamengo
फ्लेमिंगो के खिलाड़ी

हम इसे प्रतिदिन के हिसाब से ले रहे हैं

जीसस शुक्रवार देर रात रियो डी जनेरियो के सांतोस डुमोंट हवाई अड्डा पहुंचे. ब्राजील पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, " देखते हैं, फिर से ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर अधिकारी क्या कहते हैं."

जीसस ने कहा, " वे भी अन्यों की तरह ही काम करते है. बाहर काम करने और टेस्टिंग से खिलाड़ियों का फायदा है लेकिन इसे लेकर हमें बेहद सकर्त रहना होगा क्योंकि ये कोई मजाक नहीं है. हम इसे प्रतिदिन के हिसाब से ले रहे हैं."

Flamengo head coach Jorge Jesus
ब्राजील के सेरी-ए क्लब फ्लेमिंगो के कोच जॉर्ज जीसस

ब्राजील की कोई भी फुटबाल क्लब संबंधित राज्यों की प्रशासन की मंजूरी के बिना ट्रेनिंग शुरू नहीं कर सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में COVID-19 के 92,000 और 6,000 से अधिक मौतों के मामले की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.