नई दिल्ली: फीफा परिषद ने गुरुवार को हुई बैठक में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत 2022 की तारीखों को मंजूरी दे दी है. फीफा के मुताबिक युवा विश्व कप 11 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल 30 अक्टूबर को खेला जाएगा.
यह वैश्विक आयोजन 2017 में फीफा अंडर -17 विश्व कप के बाद भारत द्वारा आयोजित दूसरा फीफा टूर्नामेंट होगा. इसका आयोजन 2021 में ही होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित करने का फैसला किया गया.
वैसे इसका आयोजन मूल रूप से 2-21 नवम्बर 2020 में ही होना था लेकिन बाद में इसे कोरोना के कारण 17 फरवरी से 7 मार्च, 2021 तक के लिए निर्धारित किया गया था.
इस घोषणा के बारे में एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा, अंडर-17 महिला विश्व कप भारत 2022 का आयोजन 11 से 30 अक्टूबर तक होगा.
स्थानीय आयोजन समिति लगातार काम कर रही है. जो पहले ही पिछले संस्करण के साथ शुरू हो चुका था. जैसे-जैसे कोविड-19 की स्थिति में सुधार होता है, हम तेजी से काम पर लग जाएंगे."
दास ने कहा कि इस टूनामेंट के माध्यम से एआईएफएफ भारत में महिल फुटबॉल के विकास के अपने लक्षित उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करेगा.
भारत में होने वाला आयोजन फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का 7वां संस्करण होगा.