पेरिस: फीफा ने शुक्रवार को सिफारिश की कि मार्च और अप्रैल में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया जाए.
विश्व फुटबॉल संचालन संस्था ने कहा कि मार्च और अप्रैल में क्लबों को अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में भेजने से मना करने की अनुमति होगी.
फीफा ने कहा कि वो एशिया और दक्षिण अमेरिका दोनों में स्थगित हुए 2022 विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग मैचों की तारीखों के निर्धारण पर काम कर रहा है.
फीफा ने कहा,"मार्च और अप्रैल में पहले निर्धारित किये गये सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों केा अब तक तक स्थगित किया जाएगा जब तक उन्हें कराने का सुरक्षित माहौल नहीं हो जाता."
चर्चित फुटबॉल लीग मेजर सॉकर लीग को कम से कम 30 दिनों के लिए कोरोनावायरस के चलते स्थगित हो गई है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन (फीफा) ने दक्षिण अमेरिका जोन 2022 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया है. फीफा ने मार्च के अंत में शुरू हो रहे क्वालीफायर मुकाबलों को कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों के कारण स्थगित किया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है. इससे दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक लगभग 5500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.