नई दिल्ली : भारत में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप दो नवंबर से 21 नवंबर तक देश के पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में होना था. फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप ने ये फैसला किया.
फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप ने लिया फैसला
भारत में नवंबर में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप को स्थगित करने का निर्णय फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप द्वारा लिया गया था जिसे हाल ही में फीफा परिषद के ब्यूरो द्वारा COVID-19 महामारी कोविड महामारी से जुड़े मामले और खेल टूर्नामेंटों के आयोजनों को देखने के लिए बनाया गया था.
फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप ने "फीफा अंडर -20 महिला विश्व कप पनामा / कोस्टा रिका 2020 को स्थगित करने का फैसला किया - जोकि अगस्त / सितंबर 2020 के लिए निर्धारित किया गया था - और फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप को भी स्थगित करने का फैसला किया गया जोकि भारत में नवंबर 2020 होना तय था."
नई तारीखों का एलान बाद में होगा
फीफा ने एक बयान में कहा, ''नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.'' कार्यदल में फीफा प्रशासन और सचिव जनरलों और सभी संघों के शीर्ष अधिकारी शामिल हैं. इसने सर्वसम्मति से अपनी पहली बैठक के बाद सिफारिशों की एक सीरीज को मंजूरी दी, जिसे शुक्रवार देर रात सम्मेलन के माध्यम से आयोजित किया गया था.
जबकि टूर्नामेंट अपने आप में पांच महीने दूर है, लेकिन अभी तक कुछ क्वालीफाइंग स्पर्धाएं आयोजित की जा चुकी हैं और शेष वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण आयोजित नहीं की गई हैं.