ETV Bharat / sports

फीफा ने जारी किया 1.5 अरब डालर का कोविड-19 रिलीफ फंड - COVID-19 relief fund

महिला फुटबॉल की अच्छी शुरुआत करने के लिए 500,000 डालर की एकमुश्त राशि दी जाएगी. छह महाद्विपयी महासंघों को फीफा के रिजर्व फंड से 20 लाख डालर प्रति महासंघ दिया जाएगा. फीफा ने इस बात की घोषणा की.

FIFA
FIFA
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 1:58 PM IST

ज्यूरिख: फीफा की नियामक परिषद ने विश्व फुटबॉल की मदद करने के लिए सर्वसम्मति से 1.5 अरब का कोविड-19 रिलीफ फंड जारी किया है.

फीफा ने कहा है कि उसके 211 संघ को देखते हुए प्रत्येक संघ को 10 लाख डालर का भुगतान किया जाएगा जिसकी एक किश्त इसी साल जुलाई में दी जाएगी जबकि बची हुई किश्त अगले साल जनवरी में.

महिला फुटबॉल की अच्छी शुरुआत करने के लिए 500,000 डालर की एकमुश्त राशि दी जाएगी. छह महाद्विपयी महासंघों को फीफा के रिजर्व फंड से 20 लाख डालर प्रति महासंघ दिया जाएगा. फीफा ने इस बात की घोषणा की.

फीफा ने कहा कि उसके सदस्य संघ अपनी वार्षिक आय के मुताबिक 35 फीसदी तक ऋण मुक्त लोन के लिए अर्जी दे सकते हैं. कम से कम 500,000 डालर की सीमा तक का लोन उपलब्ध होगा और इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा 50 लाख डालर के अतिरिक्त लोन की सुविधा भी होगी. साथ ही हर परिसंघ को 40 लाख डालर का लोन मिल सकता है.

ज्यूरिख: फीफा की नियामक परिषद ने विश्व फुटबॉल की मदद करने के लिए सर्वसम्मति से 1.5 अरब का कोविड-19 रिलीफ फंड जारी किया है.

फीफा ने कहा है कि उसके 211 संघ को देखते हुए प्रत्येक संघ को 10 लाख डालर का भुगतान किया जाएगा जिसकी एक किश्त इसी साल जुलाई में दी जाएगी जबकि बची हुई किश्त अगले साल जनवरी में.

महिला फुटबॉल की अच्छी शुरुआत करने के लिए 500,000 डालर की एकमुश्त राशि दी जाएगी. छह महाद्विपयी महासंघों को फीफा के रिजर्व फंड से 20 लाख डालर प्रति महासंघ दिया जाएगा. फीफा ने इस बात की घोषणा की.

फीफा ने कहा कि उसके सदस्य संघ अपनी वार्षिक आय के मुताबिक 35 फीसदी तक ऋण मुक्त लोन के लिए अर्जी दे सकते हैं. कम से कम 500,000 डालर की सीमा तक का लोन उपलब्ध होगा और इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा 50 लाख डालर के अतिरिक्त लोन की सुविधा भी होगी. साथ ही हर परिसंघ को 40 लाख डालर का लोन मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.