ETV Bharat / sports

FIFA ने 32 टीमों के महिला विश्व कप के कोटे की घोषणा की - New Zealand

फीफा ने गुरूवार को 32 टीमों के टूर्नामेंट के कोटों का ऐलान किया. यूरोप को 11 सीधे कोटे मिलेंगे जबकि एशिया को छह और अफ्रीका को चार कोटा स्थान मिलेंगे. दक्षिण अमेरिका को चार और ओशेनिया को एक कोटा स्थान मिला है.

महिला विश्व कप
महिला विश्व कप
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 5:20 PM IST

ज्यूरिख: कोंकाकाफ (CONCACAF) को 2023 में होने वाले महिला फुटबॉल विश्व कप में चार सीधे कोटे मिलेंगे जबकि क्षेत्र की दो और टीमें दस टीमों के प्लेऑफ के जरिए प्रवेश कर सकती हैं.

अमेरिका, कनाडा और जमैका ने पिछले साल फ्रांस में 24 टीमों के विश्व कप में क्षेत्र की नुमाइंदगी की थी. कोंकाकाफ क्षेत्र में उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देश आते हैं.

फीफा
फीफा

फीफा ने गुरूवार को 32 टीमों के टूर्नामेंट के कोटों का ऐलान किया. यूरोप को 11 सीधे कोटे मिलेंगे जबकि एशिया को छह और अफ्रीका को चार कोटा स्थान मिलेंगे. दक्षिण अमेरिका को चार और ओशेनिया को एक कोटा स्थान मिला है.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मेजबान होने के नाते सीधे क्वालीफाई कर चुके हैं. उनके कोटा स्थान उनके परिसंघ को मिले कोटा स्थानों में से लिये गए हैं.

महिला विश्व कप
महिला विश्व कप

COVID-19 के कारण फीफा ने पुरुषों के 2021 में होने वाले U-20, U-17 विश्व कप को किया रद

पिछले महिला विश्व कप में यूरोप की नौ, एशिया की पांच, अफ्रीका और कोंकाकाफ की तीन, दक्षिण अमेरिका की दो, ओशेनिया की एक और कोंकाकाफ. कोनमेबोल प्लेऑफ की विजेता टीमों ने भाग लिया था.

ज्यूरिख: कोंकाकाफ (CONCACAF) को 2023 में होने वाले महिला फुटबॉल विश्व कप में चार सीधे कोटे मिलेंगे जबकि क्षेत्र की दो और टीमें दस टीमों के प्लेऑफ के जरिए प्रवेश कर सकती हैं.

अमेरिका, कनाडा और जमैका ने पिछले साल फ्रांस में 24 टीमों के विश्व कप में क्षेत्र की नुमाइंदगी की थी. कोंकाकाफ क्षेत्र में उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देश आते हैं.

फीफा
फीफा

फीफा ने गुरूवार को 32 टीमों के टूर्नामेंट के कोटों का ऐलान किया. यूरोप को 11 सीधे कोटे मिलेंगे जबकि एशिया को छह और अफ्रीका को चार कोटा स्थान मिलेंगे. दक्षिण अमेरिका को चार और ओशेनिया को एक कोटा स्थान मिला है.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मेजबान होने के नाते सीधे क्वालीफाई कर चुके हैं. उनके कोटा स्थान उनके परिसंघ को मिले कोटा स्थानों में से लिये गए हैं.

महिला विश्व कप
महिला विश्व कप

COVID-19 के कारण फीफा ने पुरुषों के 2021 में होने वाले U-20, U-17 विश्व कप को किया रद

पिछले महिला विश्व कप में यूरोप की नौ, एशिया की पांच, अफ्रीका और कोंकाकाफ की तीन, दक्षिण अमेरिका की दो, ओशेनिया की एक और कोंकाकाफ. कोनमेबोल प्लेऑफ की विजेता टीमों ने भाग लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.