कुआलालंपुर: कोविड-19 महामारी के कारण विलंब से हो रहे फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग के एशियाई चरण के आठ ग्रुपों के मुकाबलों के आठ अलग-अलग स्थलों को जून से पहले पूरा कर लिया जाएगा.
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने शुक्रवार को कहा कि पांच-पांच देशों के ग्रुप में से कोई एक देश उस ग्रुप के सभी मैचों का 31 मई से 15 जून के बीच मेजबानी करेगा.
जिन देशों को मेजबानी के लिए चुना है उनमें चीन, कुवैत, बहरीन, सऊदी अरब, कतर, जापान, संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण कोरिया शामिल है.
ये भी पढ़ें- India vs England T20I series: इन पांच स्टार खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें
ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने वाली आठ टीमों और उसके बाद की शीर्ष चार टीमें अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी जिसे सितंबर में खेला जाएगा.