टोक्यो: स्पेन के दिग्गज स्ट्राइकर फर्नाडो टॉरेस अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले चुके हैं और अब उनकी इच्छा कोचिंग या फिर किसी टीम को भविष्य में मैनेज करने की है.
जापान के क्लब सेगान तोसू के लिए खेल रहे टॉरेस ने रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो 23 अगस्त को विसेल कोबे क्लब के खिलाफ अपना अंतिम पेशेवर मैच खेलेंगे.
आपको बता दें विसेल कोबे टीम में स्पेन के आंद्रेस इनिएस्ता और डेविड विला जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं.
टॉरेस ने मीडिया से कहा,"मैं साफ मन से फुटबॉल को अलविदा कहना चाहूंगा."
Read more: फुटबॉल: स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी फर्नाडो टॉरेस ने की संन्यास की घोषणा
गौरतलब है अपने 18 साल के पेशेवर करियर के दौरान टॉरेस ने एटलेटिको मेड्रिड, लिवरपूल, चेल्सी और एसी मिलान को सेवाएं दी हैं.
बीते साल जुलाई में टॉरेस ने जापान का रुख किया था और अब अपने पुराने दोस्तों-इनिएस्ता और विला के साथ खेलते हुए वो इस खेल को अलविदा कहना चाहते हैं.