ETV Bharat / sports

ISL-6: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को हराकर जीत की राह पर लौटना चाहेगा एफसी गोवा

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:23 PM IST

एफसी गोवा को अपने पिछले मैच में बेंगलुरू एफसी ने हरा दिया था. इससे पहले एफसी गोवा ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की थी. अब नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को हराकर वे एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे.

ISL
ISL

फातोर्दा: एफसी गोवा बुधवार को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

मेजबान गोवा अगर इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो वे अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी. टीम इस समय 11 मैचों में छह जीत के साथ 21 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है.

एफसी गोवा ने पिछले पांच मैचों में से लगातार चार मैच जीते थे, लेकिन पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने पिछले सप्ताह ही उसका विजयरथ रोक दिया था.

सर्जियो लोबेरा
सर्जियो लोबेरा
गोवा की टीम पहले गोल करने के बाद एक भी मैच नहीं हारी है और टीम को एक बार फिर से फेरान कोरोमिनास से काफी उम्मीदें होंगी, जो आठ मैचों में अब तक सात गोल कर चुके हैं. टीम सेट पीस बनाने में बेहतरीन रही है और उसने साथ ही ना कुछ स्थिति से भी 10 बार गेंद को नेट में डाला है.कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, "नॉर्थईस्ट एक बहुत अच्छी टीम है. अगर हम अपना शतप्रतिशत नहीं देते हैं तो मुझे लगता है कि ये मैच आसान नहीं होने वाला है."दूसरी तरफ रोबर्ट जार्नी की नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इस समय अंक तालिका में आठवें नंबर पर हैं. टीम के लिए गोल करना एक बड़ी समस्या रही है क्योंकि उसने अब तक केवल नौ ही गोल किए हैं.
टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड

ये भी पढ़े- 'मैनचेस्टर यूनाइटेड को कोचिंग देने की बजाय गोल्फ खेलना करूंगा पसंद'

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए अच्छी बात ये है कि उसके स्ट्राइकर एसामौह जियान अब तक चार गोल कर चुके हैं. लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें सहयोग नहीं मिल पा रहा है. उरुग्वे के स्ट्राइकर फेडेरिको गालेगो के लौटने से नॉर्थईस्ट का आक्रमण मजबूत हुआ है.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड हालांकि गोवा के खिलाफ घर के बाहर अब तक एक भी मैच नहीं जीती है. लेकिन कोच जार्नी को उम्मीद है कि उनकी टीम इस मिथक को तोड़ सकती है और महत्वपूर्ण तीन अंक हासिल कर सकती है.

एफसी गोवा
टीम एफसी गोवा
जार्नी ने कहा, "हमारे पास अभी 9 मैच बचे हैं, जिसमें हम जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे. गोवा एक अच्छी टीम है लेकिन हमें विश्वास है कि हम भी उन्हीं की तरह ही मजबूत हैं. टीम का माहौल बहुत अच्छा है और हम इस मैच के लिए तैयार हैं."नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को पिछले पांच मैचों से एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और ऐसे में टॉप-4 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए वे इस मैच में हर हाल में तीन अंक हासिल करना चाहेगी.

फातोर्दा: एफसी गोवा बुधवार को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

मेजबान गोवा अगर इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो वे अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी. टीम इस समय 11 मैचों में छह जीत के साथ 21 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है.

एफसी गोवा ने पिछले पांच मैचों में से लगातार चार मैच जीते थे, लेकिन पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने पिछले सप्ताह ही उसका विजयरथ रोक दिया था.

सर्जियो लोबेरा
सर्जियो लोबेरा
गोवा की टीम पहले गोल करने के बाद एक भी मैच नहीं हारी है और टीम को एक बार फिर से फेरान कोरोमिनास से काफी उम्मीदें होंगी, जो आठ मैचों में अब तक सात गोल कर चुके हैं. टीम सेट पीस बनाने में बेहतरीन रही है और उसने साथ ही ना कुछ स्थिति से भी 10 बार गेंद को नेट में डाला है.कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, "नॉर्थईस्ट एक बहुत अच्छी टीम है. अगर हम अपना शतप्रतिशत नहीं देते हैं तो मुझे लगता है कि ये मैच आसान नहीं होने वाला है."दूसरी तरफ रोबर्ट जार्नी की नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इस समय अंक तालिका में आठवें नंबर पर हैं. टीम के लिए गोल करना एक बड़ी समस्या रही है क्योंकि उसने अब तक केवल नौ ही गोल किए हैं.
टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड

ये भी पढ़े- 'मैनचेस्टर यूनाइटेड को कोचिंग देने की बजाय गोल्फ खेलना करूंगा पसंद'

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए अच्छी बात ये है कि उसके स्ट्राइकर एसामौह जियान अब तक चार गोल कर चुके हैं. लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें सहयोग नहीं मिल पा रहा है. उरुग्वे के स्ट्राइकर फेडेरिको गालेगो के लौटने से नॉर्थईस्ट का आक्रमण मजबूत हुआ है.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड हालांकि गोवा के खिलाफ घर के बाहर अब तक एक भी मैच नहीं जीती है. लेकिन कोच जार्नी को उम्मीद है कि उनकी टीम इस मिथक को तोड़ सकती है और महत्वपूर्ण तीन अंक हासिल कर सकती है.

एफसी गोवा
टीम एफसी गोवा
जार्नी ने कहा, "हमारे पास अभी 9 मैच बचे हैं, जिसमें हम जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे. गोवा एक अच्छी टीम है लेकिन हमें विश्वास है कि हम भी उन्हीं की तरह ही मजबूत हैं. टीम का माहौल बहुत अच्छा है और हम इस मैच के लिए तैयार हैं."नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को पिछले पांच मैचों से एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और ऐसे में टॉप-4 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए वे इस मैच में हर हाल में तीन अंक हासिल करना चाहेगी.
Intro:Body:

ISL-6 : नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को हराकर जीत की राह पर लौटना चाहेगा एफसी गोवा

 





एफसी गोवा को अपने पिछले मैच में बेंगलुरू एफसी ने हरा दिया था. इससे पहले एफसी गोवा ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की थी. अब नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को हराकर वे एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे.



फातोर्दा: एफसी गोवा बुधवार को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

मेजबान गोवा अगर इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो वे अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी. टीम इस समय 11 मैचों में छह जीत के साथ 21 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है.

एफसी गोवा ने पिछले पांच मैचों में से लगातार चार मैच जीते थे, लेकिन पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने पिछले सप्ताह ही उसका विजयरथ रोक दिया था.

गोवा की टीम पहले गोल करने के बाद एक भी मैच नहीं हारी है और टीम को एक बार फिर से फेरान कोरोमिनास से काफी उम्मीदें होंगी, जो आठ मैचों में अब तक सात गोल कर चुके हैं. टीम सेट पीस बनाने में बेहतरीन रही है और उसने साथ ही ना कुछ स्थिति से भी 10 बार गेंद को नेट में डाला है.

कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, "नॉर्थईस्ट एक बहुत अच्छी टीम है. अगर हम अपना शतप्रतिशत नहीं देते हैं तो मुझे लगता है कि ये मैच आसान नहीं होने वाला है."

दूसरी तरफ रोबर्ट जार्नी की नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इस समय अंक तालिका में आठवें नंबर पर हैं. टीम के लिए गोल करना एक बड़ी समस्या रही है क्योंकि उसने अब तक केवल नौ ही गोल किए हैं.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए अच्छी बात ये है कि उसके स्ट्राइकर एसामौह जियान अब तक चार गोल कर चुके हैं. लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें सहयोग नहीं मिल पा रहा है. उरुग्वे के स्ट्राइकर फेडेरिको गालेगो के लौटने से नॉर्थईस्ट का आक्रमण मजबूत हुआ है.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड हालांकि गोवा के खिलाफ घर के बाहर अब तक एक भी मैच नहीं जीती है. लेकिन कोच जार्नी को उम्मीद है कि उनकी टीम इस मिथक को तोड़ सकती है और महत्वपूर्ण तीन अंक हासिल कर सकती है.

जार्नी ने कहा, "हमारे पास अभी 9 मैच बचे हैं, जिसमें हम जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे. गोवा एक अच्छी टीम है लेकिन हमें विश्वास है कि हम भी उन्हीं की तरह ही मजबूत हैं. टीम का माहौल बहुत अच्छा है और हम इस मैच के लिए तैयार हैं."

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को पिछले पांच मैचों से एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और ऐसे में टॉप-4 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए वे इस मैच में हर हाल में तीन अंक हासिल करना चाहेगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.