फातोर्दा: एफसी गोवा बुधवार को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
मेजबान गोवा अगर इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो वे अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी. टीम इस समय 11 मैचों में छह जीत के साथ 21 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है.
एफसी गोवा ने पिछले पांच मैचों में से लगातार चार मैच जीते थे, लेकिन पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने पिछले सप्ताह ही उसका विजयरथ रोक दिया था.
ये भी पढ़े- 'मैनचेस्टर यूनाइटेड को कोचिंग देने की बजाय गोल्फ खेलना करूंगा पसंद'
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए अच्छी बात ये है कि उसके स्ट्राइकर एसामौह जियान अब तक चार गोल कर चुके हैं. लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें सहयोग नहीं मिल पा रहा है. उरुग्वे के स्ट्राइकर फेडेरिको गालेगो के लौटने से नॉर्थईस्ट का आक्रमण मजबूत हुआ है.
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड हालांकि गोवा के खिलाफ घर के बाहर अब तक एक भी मैच नहीं जीती है. लेकिन कोच जार्नी को उम्मीद है कि उनकी टीम इस मिथक को तोड़ सकती है और महत्वपूर्ण तीन अंक हासिल कर सकती है.