गोवा: इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी गोवा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आगामी सीजन की तैयारी शुरू कर दी है.
टीम को ISL में खेलने के अलावा, क्लब AFC (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) चैंपियंस लीग में भी भारत का प्रतिनिधित्व करना है.
FC GOA ने सहायक कोच क्लिफोर्ड मिरांडा की निगरानी में इस सीजन पूर्व अभ्यास की शुरुआत की. इस अभ्यास में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
FC GOA ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि लीग प्रोटोकॉल के अनुसार इशान पंडिता और लेन डोंगल आइसोलेशन की अवधि से गुजर रहे हैं और वो अभी टीम से नहीं जुड़े है.
खिलाड़ी शुरुआती कुछ दिनों में हल्के अभ्यास कर रहे हैं और कोविड-19 के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद उनकी कोशिश फिर से फिटनेस हासिल करने की है.
टीम के अनुभवी लेनी रोड्रिग्ज ने दूसरे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर वापसी करने पर खुशी जताई.
उन्होंने कहा, "हम सभी के लिए ये असामान्य स्थिति और लंबे समय तक सीजन से दूर रहने वाला रहा. अब मैदान पर वापस आने उन चीजों को शुरू करने को लेकर रोमांचित हूं, जिससे हमें लगाव है."
उन्होंने कहा, "सत्र पूर्व अभ्यास सभी के लिए जरूरी होगा. हम जिन परिस्थितियों से गुजरे हैं वहां से यहां आना किसी उपलब्धि की तरह है."
ISL के तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन लीग के सभी मैचों के गोवा में खेले जाने की संभावना है.