पणजी: ISL क्लब एफसी गोवा ने मंगलवार को क्लब के किट पार्टनर्स सिक्स 5 सिक्स के साथ मिलकर अपने आगामी एएफसी चैंपियंस लीग मैचों के लिए नए घर और बाहर की किट लॉन्च की. गोवा, एशिया क्लब फुटबॉल की एलीट वर्ग प्रतियोगिता में खेलने वाला भारत का पहला क्लब है. पहले मैच में उसका सामना 14 अप्रैल को अल रेयान से होगा.
नारंगी रंग की किट घरेलू मैचों के लिए हैं जबकि काले रंग की किट बाहर के मैचों के लिए है. क्लब के बैज के ऊपर तिरंगे को उकेरा गया है.
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 66 रन से हराया, डेब्यू पर चमके प्रसिद्ध कृष्णा
बता दें कि एफसी गोवा एएफसी चैंपियंस लीग (एसीएल) के ग्रुप ई मैचों की मेजबानी मडगांव के फतोर्डा स्टेडियम में करेगी.
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने एसीएल 2021 के ग्रुप चरण के मैचों के स्थलों की पुष्टि की और आईएसएल सूत्र के अनुसार गोवा को ग्रुप ई मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है. एफसी गोवा को पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता ईरान के पर्सिपोलिस एफसी, कतर के अल रेयान एससी के अलावा अब तक क्वालीफाई नहीं करने वाली एक अन्य टीम के साथ ग्रुप ई में रखा गया है.