पणजी: इंडियन सुपर लीग (ISL) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने स्पेनिश विंगर जॉर्ज ओरटिज से फ्री ट्रांसफर पर करार की औपचारिकता पूरी करने की गुरुवार को पुष्टि की. 28 वर्षीय जॉर्ज का एफसी गोवा के साथ दो साल का अनुबंध हुआ है और अब वो 2022 की गर्मियों तक क्लब के साथ बने रहेंगे.
जॉर्ज ने क्लब द्वारा जारी एक बयान में कहा, " ये लीग बहुत प्रतिस्पर्धी है और ये शानदार क्लब है. मैंने एफसी गोवा के मैच देखे हैं जिनका स्तर काफी ऊंचा होता है. मैंने कोच और अन्य अधिकारियों से बात की. मैं भविष्य में इस क्लब के साथ खेलना चाहूंगा."
एटलेटिको मेड्रिड-बी के पूर्व स्टार जॉर्ज ने अपना पिछला मैच एटलेटिको बेलीरेस के साथ स्पेनिश डीविजन ग्रुप 1 में खेला था. जीटाफे की युवा टीम का हिस्सा रहे जॉर्ज को एटलेटिको डी मेड्रिड बी में भी खेलने का अनुभव है.
इससे पहले एफ सी गोवा ने स्पेन के फारवर्ड इगोर एंगुलो के साथ एक साल के करार की बुधवार को घोषणा की. अनुभवी स्ट्राइकर इगोर ने पिछले चार सीजन पोलैंड में गोर्निक जबरेज टीम के साथ गुजारे थे. उन्होंने पोलैंड की लीग में 2018-19 में 24 गोल किए थे और गोल्डन बूट हासिल किया था.
बिलबाओ के रहने वाले इगोर एस सी गोवा का हिस्सा होने से पहले 12 और क्लबों का हिस्सा रहे हैं वहीं उन्होंने अपनी नेशनल टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है.
इगोर ने कहा, "मैं एफसी गोवा की तरफ से खेलने की कल्पना से ही उत्साहित हूं और जल्द से जल्द उनकी तरफ से मैदान पर उतरना चाहता हूं. क्लब के खेलने के तरीके ने मुझे उनकी ओर आकर्षित किया और मुझे उनके खेलने का तरीका बहुत पसंद था. एफसी गोवा एक ऐसा क्लब है जो हमेशा आक्रमण पर रहता है और ऐसा करने में, फुटबॉल की एक सुंदर शैली बनाने में सक्षम है."