लंदन: एफए कप के 2020-21 सीजन के दौरान इस बार रिप्ले नहीं होगा. इंग्लैंड की फुटबॉल एसोसिएशन ने गुरुवार को अगले सीजन के लिए टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी.
एफए ने एक बयान में कहा, "फुटबॉल कार्यक्रम पर दबाव को कम करने में मदद करने के लिए, 2020-21 सीजन के दौरान कोई रिप्ले नहीं होगा."
एफए कप के शुरूआती राउंड एक सितंबर से शुरू होंगे जबकि इसके क्वालीफिकेशन मुकाबले 22 सितंबर से खेले जाएंगे. पहले राउंड के मैच सात नवंबर को जबकि इसका फाइनल अगले साल 15 मई को होगा.
साथ ही काराबाओ कप के सेमीफाइनल मुकाबले भी एक ही लेग का खेला जाएगा.
इस सीजन का एफए कप फाइनल एक अगस्त को बिना दर्शकों के विम्बले स्टेडियम में खेला गया था. फाइनल में आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड अपना 14वां खिताब जीता था.
दूसरे स्थान पर मैनचेस्टर यूनाइडेट है, उसने 12 बार एफए कप जीता है. चेल्सी और टॉटनहम आठ-आठ बार चैंपियन बने हैं.
पहले हाफ में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं. दूसरे हाफ में भी पियरे ने शानदार खेल दिखाया और 67वें मिनट में टीम को बढ़त दिला दी. चेल्सी ने वापसी की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई.
दुनिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता का यह 139वां फाइनल था. रिकॉर्ड में सुधार करने वाला 14वां एफए कप खिताब जीतने के बाद आर्सेनल को यूरोपा लीग में जगह मिलेगी, जिसमें टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग में आठवें स्थान पर रहने के कारण जगह बनाने में नाकाम रही थी.