ETV Bharat / sports

EURO 2020: स्विटजरलैंड को रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में हराकर स्पेन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई - फुटबॉल न्यूज

स्पेन पिछले पांच मैचों में नियमित पेनल्टी पर गोल नहीं कर सका था जिनमें दो यूरो 2020 में चूके थे. इस मैच में भी अतिरिक्त समय में कई मौके गंवाए जिससे स्विटजरलैंड ने 1 - 1 से बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट तक खींचा.

Euro 2020: Switzerland vs spain
Euro 2020: Switzerland vs spain
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 12:08 PM IST

सेंट पीटर्सबर्ग: स्पेन ने बेहद तनाव और दबाव के बीच खेले गए मैच में स्विटजरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3 - 1 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

स्पेन पिछले पांच मैचों में नियमित पेनल्टी पर गोल नहीं कर सका था जिनमें दो यूरो 2020 में चूके थे. इस मैच में भी अतिरिक्त समय में कई मौके गंवाए जिससे स्विटजरलैंड ने 1 - 1 से बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट तक खींचा.

Euro 2020: Switzerland vs spain
मैच के दौरान स्पेन के खिलाड़ी

इस मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरने के बाद आठवें ही मिनट में बढ़त बनाने वाली स्विटजरलैंड टीम को रक्षण की एक चूक भारी पड़ी. मिकेल ओइरजाबाल की निर्णायक पेनल्टी को गोलकीपर यान सोमेर बचा नहीं सके जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के किलियन एमबाप्पे का शॉट बचाया था.

ये भी पढ़ें- EngW vs IndW 3rd ODI: आखिरी वनडे में सम्मान की लड़ाई लड़ेंगी भारतीय महिलाएं, हरमनप्रीत पर दबाव

स्पेन का सामना लंदन के वेम्बले स्टेडियम पर सेमीफाइनल में इटली से होगा. स्पेन 2008 और 2012 में यूरो चैम्पियन रह चुका है. वहीं स्विटरजलैंड इसी स्टेडियम पर 2018 विश्व कप के अंतिम 16 में स्वीडन से हारकर बाहर हुआ था.

सेंट पीटर्सबर्ग: स्पेन ने बेहद तनाव और दबाव के बीच खेले गए मैच में स्विटजरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3 - 1 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

स्पेन पिछले पांच मैचों में नियमित पेनल्टी पर गोल नहीं कर सका था जिनमें दो यूरो 2020 में चूके थे. इस मैच में भी अतिरिक्त समय में कई मौके गंवाए जिससे स्विटजरलैंड ने 1 - 1 से बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट तक खींचा.

Euro 2020: Switzerland vs spain
मैच के दौरान स्पेन के खिलाड़ी

इस मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरने के बाद आठवें ही मिनट में बढ़त बनाने वाली स्विटजरलैंड टीम को रक्षण की एक चूक भारी पड़ी. मिकेल ओइरजाबाल की निर्णायक पेनल्टी को गोलकीपर यान सोमेर बचा नहीं सके जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के किलियन एमबाप्पे का शॉट बचाया था.

ये भी पढ़ें- EngW vs IndW 3rd ODI: आखिरी वनडे में सम्मान की लड़ाई लड़ेंगी भारतीय महिलाएं, हरमनप्रीत पर दबाव

स्पेन का सामना लंदन के वेम्बले स्टेडियम पर सेमीफाइनल में इटली से होगा. स्पेन 2008 और 2012 में यूरो चैम्पियन रह चुका है. वहीं स्विटरजलैंड इसी स्टेडियम पर 2018 विश्व कप के अंतिम 16 में स्वीडन से हारकर बाहर हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.