सेविला: स्पेन और पोलैंड के बीच शनिवार रात यहां यूरो 2020 के ग्रुप-ई में खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. मैच के ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीमें प्रतियोगिता से बाहर होने से बच गई.
इस ड्रॉ के बाद स्पेन के पहले दो मैचों से दो अंक है जबकि पोलैंड के खाते में एक ही अंक है. टूर्नामेंट से बाहर होने से बचे रहने के लिए दोनों टीमों को अपना अंतिम ग्रुप मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है.
स्पेन की टीम को इससे पहले स्वीडन से गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा था.
दूसरी ओर फ्रांस ने एंटोनी ग्रीजमैन के दूसरे हॉफ में किए गए गोल से यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप – यूरो 2020 में सबसे बड़ा उलटफेर होने से बचा दिया लेकिन उसे हंगरी के इस मैच में 1-1 से ड्रॉ खेलकर अंक बांटने पड़े.
बुडापेस्ट स्थित 67,215 दर्शकों की क्षमता वाला पुसकास स्टेडियम यूरो 2020 में एकमात्र स्टेडियम है जहां पूरी संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति है. हंगरी को ऐसे में खचाखच भरे स्टेडियम में अपार समर्थन मिल रहा था.
हंगरी ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में एटिला फियोला के गोल से बढ़त बनाई थी लेकिन ग्रीजमैन ने 66वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया जिससे दर्शक निराश हो गए थे.
रोलैंड सलाली ने बाएं छोर से फियोला को गेंद थमायी जिन्होंने पेनल्टी क्षेत्र में राफेल वराने को छकाकर गोल किया.
विश्व चैंपियन फ्रांस के काइलिन एमबापे और करीम बेंजेमा ने गोल करने के कुछ मौके गंवाए.
अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी के सामने हंगरी का ड्रॉ खेलना जीत से कम नहीं है और इसलिए अंतिम सीटी बजने पर उसके खिलाड़ी उत्साहित तो फ्रांस के खिलाड़ी निराश थे.