ETV Bharat / sports

यूरो 2020 क्वालीफायर्स: विश्व विजेता फ्रांस ने आइसलैंड के 4-0 से हराया - फ्रांस

यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने दुसरे मैच में फ्रांस ने आइसलैंड के 4-0 से हराया.

फ्रांस vs आइसलैंड
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 7:09 PM IST

हैदराबाद: मौजूदा फीफा विश्व कप विजेता फ्रांस ने सोमवार को यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने दुसरे मैच में आइसलैंड के 4-0 से हराकर एक आसान जीत दर्ज की.

इस मैच में इंग्लिश क्लब चेल्सी से खेलने वाले स्ट्राइकर ओलिवियर जिरू ने 68वें मिनट पर गोल किया. इस गोल के साथ जिरू फ्रांस के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में गोल करने वालें की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

फ्रांस vs आइसलैंड
फ्रांस vs आइसलैंड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के लिए मुकाबले का पहला गोल 12वें मिनट में डिफेंडर सैमुअल उमतीती ने हेडर के जरिए किया.

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद फ्रांस की टीम मैच में लगातार हावी होती रही और आइसलैंड को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया. पेरिस में हो रहे इस मैच के दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने तीन और गोल दागे.

कीलियन एम्बाप्पे
कीलियन एम्बाप्पे

जिरू ने 68वें मिनट में बिंजामन पवार्ड के क्रॉस पर गोल कर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना किया. जिसके बाद युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे भी पीछे नहीं रहे और 10 मिनट के बाद ही गोल कर स्कोर को 3-0 कर दिया.

इस मुकाबले का आखिरी गोल स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के लिए खेलने वाले एंटोनी ग्रीजमैन ने 84वें मिनट में दागा.

हैदराबाद: मौजूदा फीफा विश्व कप विजेता फ्रांस ने सोमवार को यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने दुसरे मैच में आइसलैंड के 4-0 से हराकर एक आसान जीत दर्ज की.

इस मैच में इंग्लिश क्लब चेल्सी से खेलने वाले स्ट्राइकर ओलिवियर जिरू ने 68वें मिनट पर गोल किया. इस गोल के साथ जिरू फ्रांस के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में गोल करने वालें की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

फ्रांस vs आइसलैंड
फ्रांस vs आइसलैंड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के लिए मुकाबले का पहला गोल 12वें मिनट में डिफेंडर सैमुअल उमतीती ने हेडर के जरिए किया.

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद फ्रांस की टीम मैच में लगातार हावी होती रही और आइसलैंड को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया. पेरिस में हो रहे इस मैच के दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने तीन और गोल दागे.

कीलियन एम्बाप्पे
कीलियन एम्बाप्पे

जिरू ने 68वें मिनट में बिंजामन पवार्ड के क्रॉस पर गोल कर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना किया. जिसके बाद युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे भी पीछे नहीं रहे और 10 मिनट के बाद ही गोल कर स्कोर को 3-0 कर दिया.

इस मुकाबले का आखिरी गोल स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के लिए खेलने वाले एंटोनी ग्रीजमैन ने 84वें मिनट में दागा.

Intro:Body:

यूरो 2020 क्वालीफायर्स: विश्व विजेता फ्रांस ने आइसलैंड के 4-0 से हराया



 



हैदराबाद: मौजूदा फीफा विश्व कप विजेता फ्रांस ने सोमवार को यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने दुसरे मैच में आइसलैंड के 4-0 से हराकर एक आसान जीत दर्ज की.



इस मैच में इंग्लिश क्लब चेल्सी से खेलने वाले स्ट्राइकर ओलिवियर जिरू ने 68वें मिनट पर गोल किया. इस गोल के साथ जिरू फ्रांस के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में गोल करने वालें की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के लिए मुकाबले का पहला गोल 12वें मिनट में डिफेंडर सैमुअल उमतीती ने हेडर के जरिए किया.



एक गोल की बढ़त बनाने के बाद फ्रांस की टीम मैच में लगातार हावी होती रही और आइसलैंड को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया. पेरिस में हो रहे इस मैच के दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने तीन और गोल दागे.



जिरू ने 68वें मिनट में बिंजामन पवार्ड के क्रॉस पर गोल कर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना किया. जिसके बाद युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे भी पीछे नहीं रहे और 10 मिनट के बाद ही गोल कर स्कोर को 3-0 कर दिया.



इस मुकाबले का आखिरी गोल स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के लिए खेलने वाले एंटोनी ग्रीजमैन ने 84वें मिनट में दागा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.