लीड्स : रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा है कि अगले हफ्ते से शुरू हो रहे यूरो 2020 क्वालिफायर्स में टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी इडन हजार्ड में फिट न होने के कारण नहीं खेल सकेंगे. जिदान ने कहा,"वो बेल्जियम स्क्वैड के साथ तो आएगा और टीम के डॉक्टर उसको चेक भी करेंगे, लेकिन वो खेलने के लिए फिट नहीं है."
उन्होंने आगे कहा,"हमें पता है कि वो जानते हैं कि वे आराम करें वही बेल्जियम के लिए बेहतर होगा." आपको बता दें कि यूरो 2020 क्वालिफायर्स के लिए बेल्जियम की टीम में हजार्ड को शामिल किया गया था. चोटिल होने के कारण उन्होंने ला लीगा नें भी डेब्यू नहीं कर सके हैं.
आपको बता दें कि हजार्ड साल 2008 से बेल्जियम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए पहला गोल साल 2011 में किया था. साल 2015 और 2018 में उन्होंने सबसे ज्यादा 6-6 गोल किए हैं. हजार्ड ने बेल्जियम के लिए कुल 30 गोल किए हैं.
Euro 2020 Qualifiers : इडन हजार्ड नहीं हैं फिट, बेल्जियम की ओर से नहीं खेलेंगे
जिनेदिन जिदान ने जानकारी दी है कि 5 सितंबर से शुरू हो रहे यूरो 2020 क्वालिफायर्स में बेल्जियम के लिए इडन हजार्ड नहीं खेलेंगे. वे खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
लीड्स : रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा है कि अगले हफ्ते से शुरू हो रहे यूरो 2020 क्वालिफायर्स में टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी इडन हजार्ड में फिट न होने के कारण नहीं खेल सकेंगे. जिदान ने कहा,"वो बेल्जियम स्क्वैड के साथ तो आएगा और टीम के डॉक्टर उसको चेक भी करेंगे, लेकिन वो खेलने के लिए फिट नहीं है."
उन्होंने आगे कहा,"हमें पता है कि वो जानते हैं कि वे आराम करें वही बेल्जियम के लिए बेहतर होगा." आपको बता दें कि यूरो 2020 क्वालिफायर्स के लिए बेल्जियम की टीम में हजार्ड को शामिल किया गया था. चोटिल होने के कारण उन्होंने ला लीगा नें भी डेब्यू नहीं कर सके हैं.
आपको बता दें कि हजार्ड साल 2008 से बेल्जियम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए पहला गोल साल 2011 में किया था. साल 2015 और 2018 में उन्होंने सबसे ज्यादा 6-6 गोल किए हैं. हजार्ड ने बेल्जियम के लिए कुल 30 गोल किए हैं.
Euro 2020 Qualifiers : इडन हजार्ड नहीं हैं फिट, बेल्जियम की ओर से नहीं खेलेंगे
लीड्स : रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा है कि अगले हफ्ते से शुरू हो रहे यूरो 2020 क्वालिफायर्स में टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी इडन हजार्ड में फिट न होने के कारण नहीं खेल सकेंगे. जिदान ने कहा,"वो बेल्जियम स्क्वैड के साथ तो आएगा और टीम के डॉक्टर उसको चेक भी करेंगे, लेकिन वो खेलने के लिए फिट नहीं है."
उन्होंने आगे कहा,"हमें पता है कि वो जानते हैं कि वे आराम करें वही बेल्जियम के लिए बेहतर होगा." आपको बता दें कि यूरो 2020 क्वालिफायर्स के लिए बेल्जियम की टीम में हजार्ड को शामिल किया गया था. चोटिल होने के कारण उन्होंने ला लीगा नें भी डेब्यू नहीं कर सके हैं.
आपको बता दें कि हजार्ड साल 2008 से बेल्जियम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए पहला गोल साल 2011 में किया था. साल 2015 और 2018 में उन्होंने सबसे ज्यादा 6-6 गोल किए हैं. हजार्ड ने बेल्जियम के लिए कुल 30 गोल किए हैं.
Conclusion: