लंदन: इंग्लैंड फुटबॉल टीम ने चेक गणराज्य और बुल्गारिया के खिलाफ होने वाले यूरो-2020 क्वालीफायर्स मुकाबलों के लिए गुरुवार को अपनी टीम की घोषणा कर दी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मिडफील्डर डेली अली और जेसे लिंगार्ड को गेरेथ साउथगेट की टीम में जगह नहीं दी गई है. इंग्लैंड फुटबॉल टीम को 11 अक्टूबर को चेक गणराज्य से और 14 अक्टूबर को बुल्गारिया के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं.
डिफेंडर फिकायो टोमोरी और उनके चेल्सी टीम के साथ स्ट्राइकर टैमी अब्राहम को टीम में चुना गया है. वहीं, एवर्टन के मिडफील्डर फाबियान डेल्फ को फिर से टीम में शामिल किया है.
इसके अलावा मैनचेस्टर सिटी के काइल वालकर को एक बार फिर से टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जबकि लिवरपूल के मिडफील्डर एलेक्स ओक्लाडे को टीम में जगह नहीं दी गई है.
इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कोच साउथ गेरेथ ने कहा, 'यहां कुछ मुश्किल फैसले लिए गए हैं. ये एक शानदार टीम है, जिसमें खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं. युवा खिलाड़ियों को अभी भी अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है, लेकिन उन्होंने अच्छा अनुभव हासिल किया है. "