ETV Bharat / sports

EPL : टॉटेनहम हॉटस्पर ने क्रिस्टल पैलेस के साथ खेला ड्रॉ, टॉप पर कायम - EPL latest news

टॉटेनहम 12 मैचों में 25 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है जबकि लिवरपूल के भी इतने ही मैचों से इतने ही अंक है.

EPL
EPL
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 3:36 PM IST

लंदन : क्रिस्टल पैलेस के साथ 1-1 का ड्रॉ खेलने के बावजूद टॉटेनहम हॉटस्पर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की अंक तालिका में टॉप पर कायम है.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, टॉटेनहम के लिए रविवार को खेले गए इस मुकाबले में हैरी केन ने 24वें मिनट में गोल दागकर उसे 1-0 से आगे कर दिया. लेकिन किस्टल पैलेस ने 81वें मिनट में स्कुल्प ने गोल करके मैच को 1-1 से ड्रॉ करा दिया.

टॉटेनहम 12 मैचों में 25 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है जबकि लिवरपूल के भी इतने ही मैचों से इतने ही अंक है.

EPL
इंग्लिश प्रीमियर लीग

एक अन्य मुकाबले में आर्सेनल को बर्नले के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. आर्सेनल के खाका को 56वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया जबकि बर्नले का गोल एयूबामेयांग ने 73वें मिनट में आत्मघाती गोल किया.

एक अन्य मैच में मेजबान साउथैम्पटन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में शेफील्ड युनाइटेड को 3-0 से हरा दिया.

EPL
इंग्लिश प्रीमियर लीग

रविवार को हुए मुकाबले में चे एडम्स ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ 34वें मिनट में गोल करके साउथैम्पटन को 1-0 से आगे कर दिया. उनके अलावा स्टुअर्ट आर्मस्ट्रोंग ने 62वें और नाथन रेडमंड ने 83वें मिनट में गोल किया.

इस जीत के बाद साउथैम्पटन की टीम तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है जबकि शेफील्ड के खाते में अब तक एक केवल ही अंक है.

EPL
इंग्लिश प्रीमियर लीग

लीग के ही एक अन्य मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड ने मैनचेस्टर सिटी को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया. मैच में केवल चार शॉट ही टारगेट पर लगे, लेकिन एक भी शॉट पर गोल देखने को नहीं मिला.

लंदन : क्रिस्टल पैलेस के साथ 1-1 का ड्रॉ खेलने के बावजूद टॉटेनहम हॉटस्पर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की अंक तालिका में टॉप पर कायम है.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, टॉटेनहम के लिए रविवार को खेले गए इस मुकाबले में हैरी केन ने 24वें मिनट में गोल दागकर उसे 1-0 से आगे कर दिया. लेकिन किस्टल पैलेस ने 81वें मिनट में स्कुल्प ने गोल करके मैच को 1-1 से ड्रॉ करा दिया.

टॉटेनहम 12 मैचों में 25 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है जबकि लिवरपूल के भी इतने ही मैचों से इतने ही अंक है.

EPL
इंग्लिश प्रीमियर लीग

एक अन्य मुकाबले में आर्सेनल को बर्नले के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. आर्सेनल के खाका को 56वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया जबकि बर्नले का गोल एयूबामेयांग ने 73वें मिनट में आत्मघाती गोल किया.

एक अन्य मैच में मेजबान साउथैम्पटन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में शेफील्ड युनाइटेड को 3-0 से हरा दिया.

EPL
इंग्लिश प्रीमियर लीग

रविवार को हुए मुकाबले में चे एडम्स ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ 34वें मिनट में गोल करके साउथैम्पटन को 1-0 से आगे कर दिया. उनके अलावा स्टुअर्ट आर्मस्ट्रोंग ने 62वें और नाथन रेडमंड ने 83वें मिनट में गोल किया.

इस जीत के बाद साउथैम्पटन की टीम तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है जबकि शेफील्ड के खाते में अब तक एक केवल ही अंक है.

EPL
इंग्लिश प्रीमियर लीग

लीग के ही एक अन्य मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड ने मैनचेस्टर सिटी को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया. मैच में केवल चार शॉट ही टारगेट पर लगे, लेकिन एक भी शॉट पर गोल देखने को नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.