लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर एडिंसन कवानी के पिता लुइस कवानी ने कहा है कि उनका बेटा मौजूदा क्लब में खुद को सहज महसूस नहीं कर हैं और वह क्लब को छोड़ना चाहते हैं.
34 साल के कवानी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को छोड़कर पिछले साल अक्टूबर में एक साल के करार पर मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े थे. उन्होंने इस सीजन में 25 मैचों में सात गोल दागे हैं.
क्लॉप ने जर्मन फुटबॉल टीम का कोच बनने की संभावना से किया इनकार
लुइस ने कहा, "मेरा बेटा इंग्लैंड में खुश नहीं है और वह अपने परिवार के पास लौटना चाहते हैं. वह साउथ अमेरिका में खेलना चाहते हैं. वह उस टीम के लिए खेलना चाहते हैं, जो खिताब के लिए लड़ना चाहती है. उन्होंने बार्सिलोना के अध्यक्ष जुआन रोमन के साथ बातचीत की है और वह बार्सिलोना के लिए खेलना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, "इस बात की 60 प्रतिशत संभावना है कि एडिंसन दक्षिण अमेरिका जाएंगे."
हालांकि कवानी ने मंगलवार रात को ही अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा था, "इस जर्सी को पहनना मेरे लिए गर्व की बात है."