ETV Bharat / sports

EPL : मैनचेस्टर यूनाईटेड ने लीड्स को दी करारी शिकस्त - मैनचेस्टर यूनाईटेड in ईपीएल

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने लीड्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में 6-2 से जीत दर्ज की और खुद को ईपीएल की खिताबी दौड़ में शामिल कर दिया.

Manchester United
Manchester United
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 12:34 PM IST

मैनचेस्टर : मैनचेस्टर यूनाईटेड को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लीड्स से खेलने के लिए 16 साल तक इंतजार करना पड़ा और जब मुकाबला हुआ तो उसने अपने इस पुराने प्रतिद्वंद्वी को दूसरी श्रेणी की टीम साबित करने में कसर नहीं छोड़ी.

ये भी पढ़े- VIDEO: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जीता गोल्डन फुट अवॉर्ड, जानिए क्या है इसकी खासियत

यूनाईटेड ने रविवार को खेले गए मैच में 6-2 से जीत दर्ज की और खुद को ईपीएल की खिताबी दौड़ में शामिल कर दिया. यूनाईटेड के अब 13 मैचों में 26 अंक हो गए हैं और वह लीवरपूल और लीस्टर सिटी के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Manchester United vs Leeds, EPL
मैनचेस्टर यूनाईटेड बनाम लीड्स

स्कॉट मैकटोमिने ने प्रीमियर लीग के शीर्ष स्कोरर की तरह प्रदर्शन किया तथा दूसरे और तीसरे मिनट में दनादन दो गोल दागकर लीड्स को दबाव में ला दिया.

ब्रूनो फर्नाडिस और विक्टर लिंडेलोफ ने यूनाईटेड को मध्यांतर तक 4-1 से आगे कर दिया. लीड्स की तरफ से लियाम कूपर ने 41वें मिनट में गोल किया.

Manchester United vs Leeds, EPL
मैनचेस्टर यूनाईटेड बनाम लीड्स

डेनियल जेम्स ने 66वें मिनट में यूनाईटेड की तरफ से पांचवां गोल दागा जबकि फर्नाडिस ने 70वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 6-1 कर दिया. स्टुअर्ट डलास ने इसके तीन मिनट बाद लीड्स की तरफ से दूसरा गोल किया लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ.

लीस्टर सिटी ने एक अन्य मैच में टोटेनहैम को 2-0 से हराया. उसकी तरफ से जेमी वार्डी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पहला गोल किया. टोबी एल्डरवीरेल्ड ने दूसरे हाफ में आत्मघाती गोल करके लीस्टर की बढ़त दोगुनी की.

अन्य मैचों में एस्टन विल्ला ने वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराया जबकि ब्राइटन और शैफील्ड यूनाईटेड का मैच 1-1 से बराबर छूटा.

मैनचेस्टर : मैनचेस्टर यूनाईटेड को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लीड्स से खेलने के लिए 16 साल तक इंतजार करना पड़ा और जब मुकाबला हुआ तो उसने अपने इस पुराने प्रतिद्वंद्वी को दूसरी श्रेणी की टीम साबित करने में कसर नहीं छोड़ी.

ये भी पढ़े- VIDEO: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जीता गोल्डन फुट अवॉर्ड, जानिए क्या है इसकी खासियत

यूनाईटेड ने रविवार को खेले गए मैच में 6-2 से जीत दर्ज की और खुद को ईपीएल की खिताबी दौड़ में शामिल कर दिया. यूनाईटेड के अब 13 मैचों में 26 अंक हो गए हैं और वह लीवरपूल और लीस्टर सिटी के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Manchester United vs Leeds, EPL
मैनचेस्टर यूनाईटेड बनाम लीड्स

स्कॉट मैकटोमिने ने प्रीमियर लीग के शीर्ष स्कोरर की तरह प्रदर्शन किया तथा दूसरे और तीसरे मिनट में दनादन दो गोल दागकर लीड्स को दबाव में ला दिया.

ब्रूनो फर्नाडिस और विक्टर लिंडेलोफ ने यूनाईटेड को मध्यांतर तक 4-1 से आगे कर दिया. लीड्स की तरफ से लियाम कूपर ने 41वें मिनट में गोल किया.

Manchester United vs Leeds, EPL
मैनचेस्टर यूनाईटेड बनाम लीड्स

डेनियल जेम्स ने 66वें मिनट में यूनाईटेड की तरफ से पांचवां गोल दागा जबकि फर्नाडिस ने 70वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 6-1 कर दिया. स्टुअर्ट डलास ने इसके तीन मिनट बाद लीड्स की तरफ से दूसरा गोल किया लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ.

लीस्टर सिटी ने एक अन्य मैच में टोटेनहैम को 2-0 से हराया. उसकी तरफ से जेमी वार्डी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पहला गोल किया. टोबी एल्डरवीरेल्ड ने दूसरे हाफ में आत्मघाती गोल करके लीस्टर की बढ़त दोगुनी की.

अन्य मैचों में एस्टन विल्ला ने वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराया जबकि ब्राइटन और शैफील्ड यूनाईटेड का मैच 1-1 से बराबर छूटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.