ETV Bharat / sports

EPL: लीस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाईटेड की जीत से प्रीमियर लीग रोमांचक मोड़ पर

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 11:24 AM IST

इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लीस्टर सिटी ने शैफील्ड यूनाईटेड को 2-0 से और मैनचेस्टर यूनाईटेड ने क्रिस्टल पैलेस को भी इतने ही अंतर से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने का अपना दावा कायम रखा.

English Premier League
English Premier League

लंदन: लीस्टर सिटी ओर मैनचेस्टर यूनाईटेड ने अपने अपने मैच जीतकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट से चैंपियन्स लीग में जगह बनाने वाली आखिरी दो टीमों को लेकर मुकाबला रोमांचक बना दिया है.

अब सभी की निगाह 26 जुलाई को इन दोनों टीमों के बीच होने वाले आखिरी दौर के मुकाबले पर टिक गयी.

लीस्टर ने शैफील्ड यूनाईटेड को 2-0 से हराया लेकिन इसके कुछ घंटों बाद यूनाईटेड ने क्रिस्टल पैलेस को इसी अंतर से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने का अपना दावा कायम रखा.

English Premier League, Manchester United, Leicester
लीस्टर सिटी vs शैफील्ड यूनाईटेड

इससे पहले मनचेस्टर यूनाईटेड ने प्रीमियर लीग मुकाबले में साउथेम्प्टन के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला था. वहीं, पिछले साल सितंबर से ही शीर्ष चार में चल रहे लीस्टर सिटी की बोर्नमाउथ के हाथों 4-1 से करारी हार से करारा झटका लगा था.

इन दोनों टीमों के अब समान 62 अंक हैं लेकिन लीस्टर बेहतर गोल अंतर के कारण चौथे स्थान पर है. अपने अंतिम दौर के मुकाबले से पहले लीस्टर रविवार को टोटेनहैम और यूनाईटेड बुधवार को वेस्ट हैम से भिड़ेगा.

English Premier League, Manchester United, Leicester
मैनचेस्टर यूनाईटेड vs क्रिस्टल पैलेस

अगर वे इन मैचों में जीत दर्ज कर लेते हैं तो तीसरा और चौथा स्थान हासिल कर सकते हैं क्योंकि अभी इन दोनों से एक अंक आगे तीसरे स्थान पर काबिज चेल्सी को अपना अगला मैच चैंपियन लिवरपूल के खिलाफ खेलना है.

इस बीच एस्टन विल्ला ने एवर्टन के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला जिससे उस पर दूसरे डिवीजन में खिसकने का खतरा गहरा गया है. ब्राइटन ने साउथम्पटन को 1-1 से बराबरी पर रोककर प्रीमियर लीग में बने रहना लगभग सुनिश्चित किया.

लंदन: लीस्टर सिटी ओर मैनचेस्टर यूनाईटेड ने अपने अपने मैच जीतकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट से चैंपियन्स लीग में जगह बनाने वाली आखिरी दो टीमों को लेकर मुकाबला रोमांचक बना दिया है.

अब सभी की निगाह 26 जुलाई को इन दोनों टीमों के बीच होने वाले आखिरी दौर के मुकाबले पर टिक गयी.

लीस्टर ने शैफील्ड यूनाईटेड को 2-0 से हराया लेकिन इसके कुछ घंटों बाद यूनाईटेड ने क्रिस्टल पैलेस को इसी अंतर से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने का अपना दावा कायम रखा.

English Premier League, Manchester United, Leicester
लीस्टर सिटी vs शैफील्ड यूनाईटेड

इससे पहले मनचेस्टर यूनाईटेड ने प्रीमियर लीग मुकाबले में साउथेम्प्टन के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला था. वहीं, पिछले साल सितंबर से ही शीर्ष चार में चल रहे लीस्टर सिटी की बोर्नमाउथ के हाथों 4-1 से करारी हार से करारा झटका लगा था.

इन दोनों टीमों के अब समान 62 अंक हैं लेकिन लीस्टर बेहतर गोल अंतर के कारण चौथे स्थान पर है. अपने अंतिम दौर के मुकाबले से पहले लीस्टर रविवार को टोटेनहैम और यूनाईटेड बुधवार को वेस्ट हैम से भिड़ेगा.

English Premier League, Manchester United, Leicester
मैनचेस्टर यूनाईटेड vs क्रिस्टल पैलेस

अगर वे इन मैचों में जीत दर्ज कर लेते हैं तो तीसरा और चौथा स्थान हासिल कर सकते हैं क्योंकि अभी इन दोनों से एक अंक आगे तीसरे स्थान पर काबिज चेल्सी को अपना अगला मैच चैंपियन लिवरपूल के खिलाफ खेलना है.

इस बीच एस्टन विल्ला ने एवर्टन के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला जिससे उस पर दूसरे डिवीजन में खिसकने का खतरा गहरा गया है. ब्राइटन ने साउथम्पटन को 1-1 से बराबरी पर रोककर प्रीमियर लीग में बने रहना लगभग सुनिश्चित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.