ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग : न्यूकासल ने लेस्टर सिटी को दी मात, 13वें स्थान पर बनाई जगह

न्यूकासल युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 34वें दौर के एक रोमांचक मुकाबले में लेस्टर सिटी को 1-0 से मात दी. इसी के साथ लेस्टर ने 13वें स्थान पर जगह बना ली है.

EPL: Leicester City beats Newcastle and reached on 13th spot
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 3:08 PM IST

लेस्टर: न्यूकासल युनाइटेड ने शुक्रवार रात यहां हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 34वें दौर के एक रोमांचक मुकाबले में लेस्टर सिटी को 1-0 से मात दी. इस मैच का एकमात्र गोल मेहमान टीम के लिए स्पेनिश फारवर्ड आयोज पेरेज ने दागा.

इस अहम जीत के बाद न्यूकासल रेलिगेशन से बहुत दूर हो गई है. वह 38 अंकों के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गई है जबकि लेस्टर 47 अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है.

EPL: Leicester City beats Newcastle and reached on 13th spot
Tweet

लेस्टर ने मैच की अच्छी शुरुआत की और पूरे मुकाबले में 72 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा. हालांकि, वे गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए.

मैच के 32वें मिनट में मेहमान टीम को अटैक करने का मौका मिला. पेरेज ने इस मौके का फायदा उठाया और 18 गज के बॉक्स के अंदर से हेडर के जरिए गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर दिया.

एक गोल खाने के बाद दूसरे हाफ में लेस्टर का खेल और बेहतर हुआ. मेजबान टीम ने कई आक्रमण किए, लेकिन उन्हें न्यूकासल की सधी हुई डिफेंस को भेदने में कामयाबी नहीं मिली.

ब्रैंडन रोजर्स की लेस्टर के मुख्य कोच के रूप में अपने घरेलू मैदान पर यह ईपीएल में पहली हार है.

लेस्टर: न्यूकासल युनाइटेड ने शुक्रवार रात यहां हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 34वें दौर के एक रोमांचक मुकाबले में लेस्टर सिटी को 1-0 से मात दी. इस मैच का एकमात्र गोल मेहमान टीम के लिए स्पेनिश फारवर्ड आयोज पेरेज ने दागा.

इस अहम जीत के बाद न्यूकासल रेलिगेशन से बहुत दूर हो गई है. वह 38 अंकों के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गई है जबकि लेस्टर 47 अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है.

EPL: Leicester City beats Newcastle and reached on 13th spot
Tweet

लेस्टर ने मैच की अच्छी शुरुआत की और पूरे मुकाबले में 72 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा. हालांकि, वे गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए.

मैच के 32वें मिनट में मेहमान टीम को अटैक करने का मौका मिला. पेरेज ने इस मौके का फायदा उठाया और 18 गज के बॉक्स के अंदर से हेडर के जरिए गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर दिया.

एक गोल खाने के बाद दूसरे हाफ में लेस्टर का खेल और बेहतर हुआ. मेजबान टीम ने कई आक्रमण किए, लेकिन उन्हें न्यूकासल की सधी हुई डिफेंस को भेदने में कामयाबी नहीं मिली.

ब्रैंडन रोजर्स की लेस्टर के मुख्य कोच के रूप में अपने घरेलू मैदान पर यह ईपीएल में पहली हार है.

Intro:Body:

लेस्टर: न्यूकासल युनाइटेड ने शुक्रवार रात यहां हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 34वें दौर के एक रोमांचक मुकाबले में लेस्टर सिटी को 1-0 से मात दी. इस मैच का एकमात्र गोल मेहमान टीम के लिए स्पेनिश फारवर्ड आयोज पेरेज ने दागा.



इस अहम जीत के बाद न्यूकासल रेलिगेशन से बहुत दूर हो गई है. वह 38 अंकों के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गई है जबकि लेस्टर 47 अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है.



लेस्टर ने मैच की अच्छी शुरुआत की और पूरे मुकाबले में 72 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा. हालांकि, वे गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए.



मैच के 32वें मिनट में मेहमान टीम को अटैक करने का मौका मिला. पेरेज ने इस मौके का फायदा उठाया और 18 गज के बॉक्स के अंदर से हेडर के जरिए गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर दिया.



एक गोल खाने के बाद दूसरे हाफ में लेस्टर का खेल और बेहतर हुआ. मेजबान टीम ने कई आक्रमण किए, लेकिन उन्हें न्यूकासल की सधी हुई डिफेंस को भेदने में कामयाबी नहीं मिली.



ब्रैंडन रोजर्स की लेस्टर के मुख्य कोच के रूप में अपने घरेलू मैदान पर यह ईपीएल में पहली हार है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.