बार्सिलोना: बार्सिलोना के स्ट्राइकर सर्जियो एगुएरो ने स्वास्थ्य कारणों से बुधवार को तत्काल संन्यास की घोषणा की.
33 वर्षीय अर्जेंटीना के स्ट्राइकर ने 30 अक्टूबर को स्पेनिश लीग में एल्वेस के खिलाफ बार्सिलोना के मैच के दौरान मैदान से बाहर निकलने के बाद दिल का परीक्षण करवाया था.
तब से उनकी स्थिति का मूल्यांकन लगातार किया जा रहा है जिसके बाद एगुएरो ने कैंप नोउ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने स्वास्थ कारणों के चलते खेलना बंद करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- कोहली ने PC में बताई कप्तानी विवाद की पैंतरेबाजी, गांगुली के बयान को झुठलाया
एगुएरो दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक है, जो मैनचेस्टर सिटी में 10 साल के कार्यकाल को समाप्त करने के बाद केवल ऑफ सीजन में बार्सिलोना में शामिल हुए थे. इस दौरान वो फुटबॉल के एक महान खिलाड़ी बन गए थे.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "जब उन्होंने (डॉक्टर) मुझे ये बताने के लिए बुलाया कि रिटायरमेंट लेना ही पड़ेगा तो मुझे इसे स्वीकार करने में समय लगा. मुझे उम्मीद थी कि मैं खेलना जारी रखूंगा. लेकिन फिर मैंने इसे स्पष्ट दिमाग से सोचा. अभी मैं ठीक हू, लेकिन ये मुश्किल था."
एगुएरो ने आगे कहा, "हर कोई हमेशा खिताब जीतना चाहता है. लेकिन मैंने जितने भी खिताब जीते हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं. मैंने वही किया जो मेरे लिए और खासकर क्लब के लिए सबसे अच्छा था."