ETV Bharat / sports

ISL-7 : प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेंगे ईस्ट बंगाल, बेंगलुरू

आईएसएल में मंगलवार को होने वाले मुकाबले में एससी ईस्ट बंगाल और बेंगलुरु एफसी आमने-सामने होंगी. ईस्ट बंगाल के कोच रॉबी फॉलर की टीम को पिछले चार मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है इसलिए ये मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है.

ISL-7
ISL-7
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 9:20 AM IST

वॉस्को (गोवा): कोलकाता के जाएंट एससी ईस्ट बंगाल अब जीत की उम्मीद लेकर मंगलवार को यहां वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी से भिड़ेगी. मौकों को गोल में तब्दील नहीं करने के कारण टीम को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. ईस्ट बंगाल को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत बहुत जरूरी है.

तालिका में 10वें स्थान पर काबिज टीम के 14 मैचों से अब तक केवल 13 ही अंक है और अगर परिणाम के उसके पक्ष में जाता है तो वो अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकता है.

ईस्ट बंगाल के कोच रॉबी फॉलर की टीम को पिछले चार मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है और उसने अब तक केवल 12 ही गोल किए हैं, जोकि लीग में दूसरा सबसे कम है.

ईस्ट बंगाल चौथे स्थान पर पहुंचने से केवल चार ही अंक दूर है. फॉलर का मानना है कि उनकी टीम अब भी रेस में बनी हुई है.

ISL: गोलुई, सौरव दास ने मुम्बई छोड़ा, ईस्ट बंगाल से जुड़े

फॉलर ने कहा, "निश्वित रूप से परिणाम तय करेंगे (हम प्लेऑफ में जगह बनाते हैं या नहीं). हम परिणाम प्राप्त करने के लिए मैच में उतरते हैं. हम शीर्ष चार में प्रवेश करने के लिए प्रयास करते रहेंगे. फिलहाल यह (संभव) परिणाम यह तय कर सकते हैं."

बंगाल जैसी हालत बेंगलुरु की भी है. टीम ने पिछले आठ मैचों से एक भी जीत दर्ज नहीं की है और इसमें से वह पांच मैच हारी है. वो लगातार गोल खा रही है, जोकि एक समस्या है. बेंगलुरु 11 मैचों से क्लीन शीट हासिल करने में विफल रही है. बेंगलुरु ने अब तक 19 गोल खाए है. उससे ज्यादा केवल ओडिशा और केरला ने ही खाएं हैं.

बेंगलुरु पिछले मैच में जीत के करीब थी. लेकिन हैदराबाद से उसे 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था. एरिक पार्तालू और जुआनन ईस्ट बंगाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे. अंतरिम कोच नौशाद मूसो ने हाल ही में आए नतीजों को देखते हुए शिविर में मनोदशा को असहज कर दिया है. लेकिन उनकी टीम अभी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.

मूसा ने कहा, "यदि आप अंकतालिका को देखें, तो इसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. बस एक जीत और आप वहां हैं. यह वास्तव में हमें प्रेरित करता है और यही वह है जो हमें सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रहा है. बस एक मैच और तीन अंक और हम वहां. हमें कड़ी मेहनत करने और प्लेऑफ में रहने की आवश्यकता है."

वॉस्को (गोवा): कोलकाता के जाएंट एससी ईस्ट बंगाल अब जीत की उम्मीद लेकर मंगलवार को यहां वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी से भिड़ेगी. मौकों को गोल में तब्दील नहीं करने के कारण टीम को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. ईस्ट बंगाल को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत बहुत जरूरी है.

तालिका में 10वें स्थान पर काबिज टीम के 14 मैचों से अब तक केवल 13 ही अंक है और अगर परिणाम के उसके पक्ष में जाता है तो वो अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकता है.

ईस्ट बंगाल के कोच रॉबी फॉलर की टीम को पिछले चार मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है और उसने अब तक केवल 12 ही गोल किए हैं, जोकि लीग में दूसरा सबसे कम है.

ईस्ट बंगाल चौथे स्थान पर पहुंचने से केवल चार ही अंक दूर है. फॉलर का मानना है कि उनकी टीम अब भी रेस में बनी हुई है.

ISL: गोलुई, सौरव दास ने मुम्बई छोड़ा, ईस्ट बंगाल से जुड़े

फॉलर ने कहा, "निश्वित रूप से परिणाम तय करेंगे (हम प्लेऑफ में जगह बनाते हैं या नहीं). हम परिणाम प्राप्त करने के लिए मैच में उतरते हैं. हम शीर्ष चार में प्रवेश करने के लिए प्रयास करते रहेंगे. फिलहाल यह (संभव) परिणाम यह तय कर सकते हैं."

बंगाल जैसी हालत बेंगलुरु की भी है. टीम ने पिछले आठ मैचों से एक भी जीत दर्ज नहीं की है और इसमें से वह पांच मैच हारी है. वो लगातार गोल खा रही है, जोकि एक समस्या है. बेंगलुरु 11 मैचों से क्लीन शीट हासिल करने में विफल रही है. बेंगलुरु ने अब तक 19 गोल खाए है. उससे ज्यादा केवल ओडिशा और केरला ने ही खाएं हैं.

बेंगलुरु पिछले मैच में जीत के करीब थी. लेकिन हैदराबाद से उसे 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था. एरिक पार्तालू और जुआनन ईस्ट बंगाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे. अंतरिम कोच नौशाद मूसो ने हाल ही में आए नतीजों को देखते हुए शिविर में मनोदशा को असहज कर दिया है. लेकिन उनकी टीम अभी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.

मूसा ने कहा, "यदि आप अंकतालिका को देखें, तो इसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. बस एक जीत और आप वहां हैं. यह वास्तव में हमें प्रेरित करता है और यही वह है जो हमें सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रहा है. बस एक मैच और तीन अंक और हम वहां. हमें कड़ी मेहनत करने और प्लेऑफ में रहने की आवश्यकता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.